कोच्चि: मशहूर मलयालम फिल्म डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर सिद्दीकी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सूत्रों ने बताया कि 63 वर्षीय सिद्दीकी का लीवर संबंधी समस्याओं और निमोनिया का इलाज किया जा रहा था. उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा था लेकिन सोमवार को उनको दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
सिद्दीकी ने अपना करियर एक मिमिक्री कलाकार के रूप में शुरू किया और बाद में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शिफ्ट हो गए. सिद्दीकी कोचीन कलाभवन नाम की मिमिक्ट टीम का हिस्सा थे, जो कभी केरल का फेमस मिमिक्ट ग्रुप समूह था. उन्होंने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक फासिल के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. फिर अपने साथी मिमिक्री कलाकार लाल के साथ साझेदारी करके, सिद्दीकी ने अपनी खुद की फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया.
स्क्रिप्ट राइटर और निर्देशन का जिम्मा सिद्दीकी और लाल की जोड़ी ने उठाया. 'रामजी राव स्पीकिंग' उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी. फिर मलयाली लोगों को 'इन हरिहर नगर', 'गॉडफादर', 'वियतनाम कॉलोनी' और 'काबूलीवाला' जैसी हिट फिल्में मिलीं. बाद में सिद्दीकी ने इंडिविजुअल डायरेक्ट के रूप में फिल्मों का निर्देशन किया. उनकी फिल्म 'बॉडीगार्ड' का हिंदी, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी, और तमिल दोनों भाषाओं में रीमेक बनाया गया था. उनकी आखिरी इंडिविजुअल डारेक्शन वाली फिल्म 'बिग ब्रदर' थी.