मुंबई: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए लोकप्रिय पाकिस्तानी गीत 'पसूरी' को रीक्रिएट किया जा रहा है. इस खबर पर पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूजर्स ने बॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों की खूब ट्रोलिंग की है. 'पसूरी' का रीक्रिएट किया जाना इसके फैन्स को रास नहीं आ रहा, खासकर बॉलीवुड में रीक्रिएट किया जाना. यह गाना पाकिस्तान में काफी फेमस हुआ था. इसे सिंगर अली सेठी और शाए गिल ने गाया है.
इस गाने को रीक्रिएट किए जाने पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'क्या वे सच में पसूरी का रीमेक बना सकते हैं? जहां तक मुझे पता है, यह एक ओरिजिनल सान्ग है. और मुझे लगता है कि सॉन्ग के मेकर्स को इस पर स्ट्रिक्टली कॉपीराइट लगाना चाहिये'. एक नेटीजन ने पूछा, 'क्या बॉलीवुड 'पसूरी' को फिर से बना रहा है????एक ने कहा, 'अगर पसूरी का रीमेक बनाना है, तो यह एक पाकिस्तानी फिल्म के लिए होना चाहिए, न कि किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए'.
-
Do these producers are really this dumb that they don’t understand that nobody literally NOBODY is interested in remakes and that too remake of the most popular song of 2022 #pasoori ???? How is remaking #pasoori going to get people to watch #SatyaPremKiKatha ??
— Hunoon Shehzad (@seedhiSaadhi200) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Do these producers are really this dumb that they don’t understand that nobody literally NOBODY is interested in remakes and that too remake of the most popular song of 2022 #pasoori ???? How is remaking #pasoori going to get people to watch #SatyaPremKiKatha ??
— Hunoon Shehzad (@seedhiSaadhi200) June 20, 2023Do these producers are really this dumb that they don’t understand that nobody literally NOBODY is interested in remakes and that too remake of the most popular song of 2022 #pasoori ???? How is remaking #pasoori going to get people to watch #SatyaPremKiKatha ??
— Hunoon Shehzad (@seedhiSaadhi200) June 20, 2023
खैर जो भी हो अब देखना यह होगा कि क्या इस सबके बाद भी पसूरी को रीक्रिएट किया जाएगा और अगर किया भी जाता है तो क्या यह फैंस को पसंद आएगा. अली सेठी और शाय गिल ने यह गाना 2022 में गाया था जो कि पाकिस्तान के साथ ही इंडिया में भी हिट हुआ था. यूट्यूब पर इस सान्ग को 500 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
(इनपुट-आईएएनएस)