हैदराबाद : 90 के दशक की खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने खुलासा किया था कि वह कैंसर से जूझ रही हैं. बीते गुरुवार ही यह खबर वायरल हुई थी कि एक्ट्रेस को कैंसर है. यह वीडियो अनुपम खेर ने शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने कैंसर के बारे में खुलासा किया था. अब दो महीने बाद एक्ट्रेस इस बीमारी से उबर चुकी हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने फैंस संग अपना दर्द बयां किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक वीडियो में महिमा ने यह बताते हुए रोने लगीं कि दो महीने तक उनकी 15 साल की बेटी आरियाना स्कूल नहीं जा सकीं. साथ ही यह भी बताया कि इन दो महीनों में उनके साथ क्या-क्या गुजरा. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर था और यह बात उन्होंने अपने घरवालों को भी नहीं बताई थी.
बेटी के लिए क्या बोलीं महिमा
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने बताया, 'जब मैं बेस्ट कैंसर से जूझ रही थी तो उस दौरान मेरी बेटी ने स्कूल जाने से मना कर दिया था, उसने मुझसे खुद कहा कि वो स्कूल नहीं जाएगी, क्योंकि वो मेरी देखभाल करना चाहती थी'. बता दें महिमा पति बॉबी मुखर्जी से अलग होने के बाद बतौर सिंगल मदर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इलाज के बारे में बताया
इस इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं सबको बता देना चाहती हूं कि मैंने अपना इलाज अमेरिका जाकर नहीं करवाया बल्कि मुंबई में ही मेरा इलाज हुआ है, मैं मुंबई में ही थी, अब मैं बिल्कुल ठीक हूं, 3-4 पहने पहले ही मेरी बीमारी ठीक हुई है'.
एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म
महिमा चौधरी ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म परदेश से बॉलीवुड में डेब्यू में किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं और वह रातों-रात इस फिल्म से फैंस के दिलों की धड़कन बन गई थीं. महिमा का रोड एक्सीडेंट होने के बाद बॉलीवुड करियर डगमगा गया. अब वह अपनी बेटी संग लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं.
ये भी पढे़ं : बर्थडे से पहले बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की गोद में चढ़ीं तेजस्वी प्रकाश, फिर एक्ट्रेस ने काटा केक