मुंबई: एमएस धोनी ने 30 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती. क्रिकेट और फिल्में दो ऐसी चीजें हैं, जिन्हें ज्यादातर भारतीय सेलिब्रेट करते हैं. क्रिकेट की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही का अलग ही फैनबेस है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अच्छा नाम कमाया है. और प्रमुख ट्रॉफियां अपने देश को दिलाने में कामयाब रहे हैं. 30 मई को माही ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती.
लेकिन क्या आप जानते हैं एमएस धोनी ने एक अभिनेता के तौर पर भी काम किया है. दरअसल डायरेक्टर डेविड धवन ने कुछ साल पहले एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम 'हुक या क्रुक' था. धोनी से इस फिल्म में अभिनय करने के लिए संपर्क किया गया था. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम और जेनेलिया डिसूजा के साथ के के मेनन मुख्य भूमिका में थे.
'हुक या क्रूक' क्रिकेट पर आधारित फिल्म थी. फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी थी जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना देखता है. हालांकि उसका सपना तब चूर-चूर हो जाता है जब वह अपने अनियंत्रित व्यवहार के कारण कैद हो जाता है. लेकिन अफसोस की बात है कि 'हुक या क्रुक' रिलीज नहीं हो पाई. वरना हम एमएस धोनी को सिनेमा के पर्दे पर भी देख लेते. एमएस धोनी को अभी भी फिल्म के आईएमडीबी पेज पर एक अभिनेता के रूप में श्रेय दिया जाता है.
वहीं दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने एक प्रमोशन के दौरान धोनी की तारिफ की थी और कहा था कि माही एक अच्छे अभिनेता हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनका किरदार निभाया था. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में विश्व कप जीता. इसके अलावा 2007 में भारत के लिए टी20 विश्व कप और 2010 व 2014 में चैंपियंस लीग. इसके साथ ही कई अन्य ट्राफियां भी जीतीं.