ETV Bharat / entertainment

Singer Madonna : मैडोना ने कैमरे के सामने गिटार संग कर दी ऐसी हरकत, देखें वीडियो - Madonna licks guitar

हॉलीवुड सिंगर मैडोना ने सोशल मीडिया पर अपने गिटार संग एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें वह गिटार को चाटती नजर आ रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:33 PM IST

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड सिंगर मैडोना की आवाज का जादू उनके फैंस की सर पर चढ़कर बोलता है. हॉलीवुड की मशहूर सिंगर के फैंस अक्सर उनके नए गानों की इंतजार में रहते हैं. हालांकि, इस बीच सिंगर को अजीबो गरीब काम करते देखा गया, जहां उनको अपनी जीभ बाहर निकालकर गिटार चाटते हुए देखा गया है. उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी 40वीं वर्षगांठ के विश्व दौरे को लेकर एक्साइटेड हैं और इसमें वह और भी तारीखें जोड़ रही हैं.

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'मैटेरियल गर्ल' की गायिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने चमकीले नीयॉन हरे रंग की शर्ट पहन रखी है और उसके ऊपर एक बड़ी बॉम्बर जैकेट भी उन्होंने पहन रखा है. उन्होंने अपने लुक को और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए फिशनेट टाइट्स और ऑल ब्लैक में रेट्रो रैपराउंड सनग्लासेस के साथ पेयर किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉलीवुड सिंगर ने अपने रेड बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया और न्यूड ग्लॉसी पाउट के साथ लाइट मेकअप लुक दिया.

अपने लुक को एक्सेसराइज करते हुए मैडोना ने स्पार्कली डायमंड-जड़ित पेंडेंट नेकलेस और एक जोड़ी गोल्ड क्रॉस ईयररिंग्स पहनी थी. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि उन्होंने फिर अपने गिटार को पकड़कर उसे चाट लिया. उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया 'क्या आपके गिटार के साथ प्यार में पड़ना संभव है?'. इस वर्ष की शुरुआत में मैडोना ने घोषणा की थी कि वह अपने चार दशक के करियर का जश्न मनाने के लिए विश्व दौरे पर जाएंगी. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Justin Bieber : सिंगिंग से संन्यास ले रहे पॉप सिंगर जस्टिन बीबर, सामने आईं ये 2 बड़ी वजह

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड सिंगर मैडोना की आवाज का जादू उनके फैंस की सर पर चढ़कर बोलता है. हॉलीवुड की मशहूर सिंगर के फैंस अक्सर उनके नए गानों की इंतजार में रहते हैं. हालांकि, इस बीच सिंगर को अजीबो गरीब काम करते देखा गया, जहां उनको अपनी जीभ बाहर निकालकर गिटार चाटते हुए देखा गया है. उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी 40वीं वर्षगांठ के विश्व दौरे को लेकर एक्साइटेड हैं और इसमें वह और भी तारीखें जोड़ रही हैं.

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'मैटेरियल गर्ल' की गायिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने चमकीले नीयॉन हरे रंग की शर्ट पहन रखी है और उसके ऊपर एक बड़ी बॉम्बर जैकेट भी उन्होंने पहन रखा है. उन्होंने अपने लुक को और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए फिशनेट टाइट्स और ऑल ब्लैक में रेट्रो रैपराउंड सनग्लासेस के साथ पेयर किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉलीवुड सिंगर ने अपने रेड बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया और न्यूड ग्लॉसी पाउट के साथ लाइट मेकअप लुक दिया.

अपने लुक को एक्सेसराइज करते हुए मैडोना ने स्पार्कली डायमंड-जड़ित पेंडेंट नेकलेस और एक जोड़ी गोल्ड क्रॉस ईयररिंग्स पहनी थी. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि उन्होंने फिर अपने गिटार को पकड़कर उसे चाट लिया. उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया 'क्या आपके गिटार के साथ प्यार में पड़ना संभव है?'. इस वर्ष की शुरुआत में मैडोना ने घोषणा की थी कि वह अपने चार दशक के करियर का जश्न मनाने के लिए विश्व दौरे पर जाएंगी. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Justin Bieber : सिंगिंग से संन्यास ले रहे पॉप सिंगर जस्टिन बीबर, सामने आईं ये 2 बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.