ETV Bharat / entertainment

Maanvi Gagroo Marriage : 'फोर मोर शॉट्स' फेम मानवी गागरू ने इस कॉमेडियन से रचाई शादी, देखें Wedding Pics - मानवी की शादी

Maanvi Gagroo Marriage : कई वेब-सीरीज में अपने अभिनय से दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस मानवी गागरू ने स्टेंड अप कॉमेडियन कुमार वरुण से शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने अभी थोड़ी देर पहले ही शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

Maanvi Gagroo Marriage
मानवी गागरू
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 2:45 PM IST

मुंबई : 'ट्रिपलिंग' और 'फोर मोर शॉट्सट जैसी दमदार वेब-सीरीज में नजर आईं एक्ट्रेस मानवी गागरू ने गुरुवार (23 फरवरी) को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने कॉमेडियन कुमार वरुण से 23 फरवरी को गुपचुप शादी रचाई है और वेडिंग फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया पर वेडिंग की खूबसूरत और यादगार तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने बीती जनवरी (2023) में कॉमेडियन कुमार वरुण से गुपचुप सगाई की थी.

एक्ट्रेस ने खास दिन पर रचाई शादी

शादी की तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में आज इस खास तारीख 23-02-23 को शादी रचा ली है. आपने हमें खूब प्यार और सपोर्ट किया है, कृपया हमारी जिंदगी की नई शुरुआत की पारी पर भी इस तरह का प्यार बांटते रहना'.

कैसा है एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक?

शादी की तस्वीरों की बात करें तो, मानवी ने नेट की सुर्ख लाल साड़ी पहनी हुई है, जो प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में पहनी थी. एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक से पूरी तरह से इंस्पायर है. यही लुक साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने भी अपनी शादी में लिया था. प्रियंका ने साल 2018 और नयनतारा ने साल 2022 में शादी रचाई थीं. तीनों ही एक्ट्रेस रेड कलर की इस ब्राइडल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

वहीं, दूल्हे राजा कुमार वरुण ने क्रीम और व्हाइट कंट्रास्ट में शेरवानी पहनी हुई है. यह शादी बेहद साधारण ढंग से हुई है और एक तस्वीर में दोनों मैरिज रजिस्टर में साइन करते नजर आ रहे हैं.

मानवी गागरू के बारे में जानें

मानवी गागरू का जन्म दिल्ली में हुआ था. आज वह 37 साल की हैं. साल 2007 में टीवी शो धूम मचाओ धूम से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. वहीं, मानवी को वेब सीरीज ( टीवीएफ पिचर्स, टीवीएफ ट्रिपलिंग, मेड इन हेवन और फोर मोर शॉट्स प्लीज) से जाना जाता है. वहीं, साल 2008 में फिल्म द चीता गर्ल्स- वन वर्ल्ड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म नो वन किल्ड जेसिका (2011), किल दिल (2014), पीके (2014), उजड़ा चमन (2019) और शुभ मंगल ज्यादा सावधान (2020) जैसी बड़ी फिल्मों में देखा जा चुका है.

ये भी पढे़ं : मानवी गागरू ने किया था कास्टिंग काउच का सामना, साझा किया अनुभव

मुंबई : 'ट्रिपलिंग' और 'फोर मोर शॉट्सट जैसी दमदार वेब-सीरीज में नजर आईं एक्ट्रेस मानवी गागरू ने गुरुवार (23 फरवरी) को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने कॉमेडियन कुमार वरुण से 23 फरवरी को गुपचुप शादी रचाई है और वेडिंग फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया पर वेडिंग की खूबसूरत और यादगार तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने बीती जनवरी (2023) में कॉमेडियन कुमार वरुण से गुपचुप सगाई की थी.

एक्ट्रेस ने खास दिन पर रचाई शादी

शादी की तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में आज इस खास तारीख 23-02-23 को शादी रचा ली है. आपने हमें खूब प्यार और सपोर्ट किया है, कृपया हमारी जिंदगी की नई शुरुआत की पारी पर भी इस तरह का प्यार बांटते रहना'.

कैसा है एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक?

शादी की तस्वीरों की बात करें तो, मानवी ने नेट की सुर्ख लाल साड़ी पहनी हुई है, जो प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में पहनी थी. एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक से पूरी तरह से इंस्पायर है. यही लुक साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने भी अपनी शादी में लिया था. प्रियंका ने साल 2018 और नयनतारा ने साल 2022 में शादी रचाई थीं. तीनों ही एक्ट्रेस रेड कलर की इस ब्राइडल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

वहीं, दूल्हे राजा कुमार वरुण ने क्रीम और व्हाइट कंट्रास्ट में शेरवानी पहनी हुई है. यह शादी बेहद साधारण ढंग से हुई है और एक तस्वीर में दोनों मैरिज रजिस्टर में साइन करते नजर आ रहे हैं.

मानवी गागरू के बारे में जानें

मानवी गागरू का जन्म दिल्ली में हुआ था. आज वह 37 साल की हैं. साल 2007 में टीवी शो धूम मचाओ धूम से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. वहीं, मानवी को वेब सीरीज ( टीवीएफ पिचर्स, टीवीएफ ट्रिपलिंग, मेड इन हेवन और फोर मोर शॉट्स प्लीज) से जाना जाता है. वहीं, साल 2008 में फिल्म द चीता गर्ल्स- वन वर्ल्ड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म नो वन किल्ड जेसिका (2011), किल दिल (2014), पीके (2014), उजड़ा चमन (2019) और शुभ मंगल ज्यादा सावधान (2020) जैसी बड़ी फिल्मों में देखा जा चुका है.

ये भी पढे़ं : मानवी गागरू ने किया था कास्टिंग काउच का सामना, साझा किया अनुभव

Last Updated : Feb 23, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.