हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'लियो' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म आगामी अक्टूबर के महीने में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म ओवरसीज में एडवांस बुकिंग में नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'लियो' के यूके और यूरोप में एडवांस बुकिंग का नया आंकड़ा सामने आया है. फिल्म को लेकर विदेशी फैंस में भी जबरदस्त क्रेज है और फिल्म की एडवांस बुकिंग टिकटों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं, 'लियो' ओवरसीज में फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुकी है और अब शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्म 'पठान' का यह रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.
मेकर्स ने बताया है कि विजय की फिल्म 'लियो' एडवांस बुकिंग के मामले में नये इतिहास रच रही है. इसी के साथ फिल्म ओवरसीज में कई रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. आशिमा एंटरटेनमेंट ने यूके और यूरोप में फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट किया है, जिसमें पता चला है कि फिल्म के लिए ओवरसीज में 32,500 एडवांस टिकटों की बुकिंग हो गई है. वहीं लियो ने तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' का यूके में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया है.
पठान का यह रिकॉर्ड तोड़गी फिल्म?
बता दें, 'पठान' ने यूके में ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इंडियन सिनेमा में 'पठान' इकलौती फिल्म है, जिसने यूके में 3 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. इससे पहले कई फिल्में 3 करोड़ से ऊपर नहीं जा सकी हैं. वहीं, अब 'लियो' यूके में 'पठान' के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रही है.
कब रिलीज होगी लियो?
सुपरस्टार विजय, तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुर सरजा और प्रिया आनंद स्टारर 250-300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म 'लियो' आगामी 19 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी है.