हैदराबाद : अभिनेता सैफ अली खान के बहनोई कुणाल खेमू अभिनय की दुनिया में दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. बतौर एक्टर कुणाल का करियर कुछ खास नहीं रहा है और बॉलीवुड में वह बस एक साइड और सपोर्टिंग एक्टर ही बनकर रह गये. बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले कुणाल अब डायरेक्टर बनने जा रहे हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर कुणाल ने एक फिल्म के एलान के साथ यह पारी शुरू की है
कुणाल ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का ऑफिशियल एलान कर दिया है. इस फिल्म को कुणाल ने खुद लिखा है और इसे निर्देशित भी वही करेंगे. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी कर रहे हैं. फिल्म एक्सल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन तले बन रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कुणाल की इस फिल्म लीड स्टारकास्ट के नाम सामने नहीं आए हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कुणाल ने लिखा है, गणपति बप्पा मोरया, जैसा कि इनके नाम से सभी चीजें अच्छी शुरू होती हैं, इस एलान के लिए मैं इससे बेहतर दिन कोई और नहीं मानता'.
'यह सब मेरे सोचने से शुरू हुआ, एक सपने के तरह मेरे मन आया और मैंने इसे अपने लैपटॉप में उतार दिया और अब यह कहानी हकीकत में बदलने जा रही है, रितेश और फरहान को तह दिल से धन्यवाद, एक्सल मूवी ने मेरी कहानी और मुझपर विश्वास किया, गणपति बप्पा और सबके आशीर्वाद की जरूरत है मुझे और मेरी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस को'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, कुणाल ने अपनी पत्नी सोहा अली खान और बेटी संग गणेश चतुर्थी पर पूजा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. साथ ही फैंस को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं भी दी हैं.
ये भी पढे़ं : Ganesh Chaturthi 2022, अमिताभ बच्चन से कार्तिक आर्यन ने फैंस को दीं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं