मुंबई : शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की रोमांटिक फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को 25 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म 16 अक्टूबर को 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और फैंस से आज भी उतना भी प्यार मिलता है, जितना 25 साल पहले मिला था. फिल्म के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीते रविवार को मेकर्स ने स्पेशल स्क्रीनिंग हो होस्ट की, जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर पहुंचें. इस दौरान मीडिया ने किंग खान का जेंटल लुक अपने कैमरे में कैद किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'कुछ कुछ होता है' की स्पेशल स्क्रीनिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस खास मौके पर पहुंचे करण जौहर, टीना और राहुल ने एक बार फिर अपने लुक फैंस का दिल जीत लिया है. इस खास दिन के लिए रानी ने व्हाइट कलर की साड़ी को चुना. उन्होंने सिंपल साड़ी को ग्लिटरिंग ब्लैक ब्लाउज से पेयर किया था. खुले बालों में रानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मिनिमल मेकअप और मैचिंग इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया है.
वहीं, राहुल के किरदार निभाने वाले किंग खान की बात करें तो उन्होंने ब्लैक लेदर की जैकेट पर मैचिंग टी-शर्ट और जींस कैरी किया हुआ था. सनग्लासेस में एसआरके हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे. करण जौहर ने भी 'कुछ कुछ होता है' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए ऑल ब्लैक लुक को चुना.
'कुछ कुछ होता है' की स्पेशल स्क्रीनिंग का एक सभी का दिल जीत रहा है. वायरल वीडियो में शाहरुख खान को रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू पकड़कर थिएटर में एंट्री करते देखा गया. स्टेज पर पहुंचते ही किंग खान ने बड़ी ही नजाकत से अपनी साड़ी जमीन पर छोड़ दी. इस वीडियो को एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
वीडियो सामने आने के बाद, फैंस के रिएक्शन्स भी आने लगे. एक फैन ने लिखा है, 'गोल्डन हार्ट.' एक दूसरे ने लिखा है, 'इसीलिए हम उनसे प्यार करते हैं क्योंकि वह बॉलीवुड में एकमात्र जेंटलमैन हैं.' एक फैन ने लिखा है, 'सोना भाई वह तो सोना है.' यूजर ने कहा है, 'हर महिला का ड्रीम मैन.'