ETV Bharat / entertainment

सलमान खान ने कराया था KRK को गिरफ्तार? एक्टर के नए ट्वीट से मचा हंगामा - केआरके का ट्वीट

केआरके ने अपने नए ट्वीट में लिखा है, 'लोगों का कहना है कि करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार आदि लोगों की वजह से मैं गिरफ्तार नहीं हुआ हूं'.

Etv Bharat सलमान खान
Etv Bharatसलमान खान
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 4:56 PM IST

हैदराबाद : कमाल राशिद खान उर्फ केआके ने एक बार फिर अपने ट्वीट से हंगामा मचा दिया है. हाल ही में केआरके जेल में 10 दिन की सजा काटकर जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं. उन्हें पर अक्षय कुमार और डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ एक ट्वीट करने के चलते गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब केआरके के नए ट्वीट के मुताबिक, अक्षय कुमार और रामगोपाल वर्मा उनकी गिरफ्तारी का कारण नहीं हैं. अब केआरके के इस नए ट्वीट से अटकले लगाई जा रही हैं कि क्या सलमान खान ने उन्हें गिरफ्तार कराया था?

दरअसल, केआरके ने अपने नए ट्वीट में लिखा है, 'लोगों का कहना है कि करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार आदि लोगों की वजह से मैं गिरफ्तार नहीं हुआ हूं'. केआरके के इस ट्वीट में सलमान खान का नाम नहीं हैं.

अब यूजर्स बोल रहे हैं क्या सलमान खान की वजह से जेल गए थे? सोशल मीडिया पर हंगामा मच चुका है. वहीं, सलमान के फैंस केआरके को उनके इस ट्वीट के लिए आड़े हाथ भी ले रहे हैं.

बता दें, केआरके के अपने कई ट्वीट में सलमान खान पर खूब छीटाकंशी कर चुके हैं और उनकी फिल्मों के बारे में कई अनाप-शनाप रिव्यू दे चुके हैं. बता दें, इससे पहले केआरके ने एक ट्वीट किया था कि वह दस दिनों तक जेल में पानी पीकर जिंदा रहे और उनका 10 किलो वजन घट गया.

केआरके ने 13 सितंबर के अपने ताजा ट्वीट में लिखा था, 'मैं जेल में 10 दिनों तक बस पानी पीकर जी रहा था और इन 10 दिनों में मेरा वजन 10 किलो घट गया है'. केआरके अपने इस ट्वीट से एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गये थे.

  • I was surviving with only water for 10 days in lockup. So I have lost 10 kg weight.

    — KRK (@kamaalrkhan) September 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर लिखा था, 'मेडिकली तौर पर यह कैसे संभव हो सकता है? जेल में 10 दिनों तक मजदूरी करना और फिर पानी पर सर्वाइव कर 10 किलो वजन घटना असंभव है.'

ये भी पढे़ं : KRK का ट्वीट, 'जेल में 10 दिनों में घट गया 10kg वजन, पानी पीकर रहा जिंदा, यूजर बोला- सही है थोड़ी चर्बी कम हुई

हैदराबाद : कमाल राशिद खान उर्फ केआके ने एक बार फिर अपने ट्वीट से हंगामा मचा दिया है. हाल ही में केआरके जेल में 10 दिन की सजा काटकर जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं. उन्हें पर अक्षय कुमार और डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ एक ट्वीट करने के चलते गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब केआरके के नए ट्वीट के मुताबिक, अक्षय कुमार और रामगोपाल वर्मा उनकी गिरफ्तारी का कारण नहीं हैं. अब केआरके के इस नए ट्वीट से अटकले लगाई जा रही हैं कि क्या सलमान खान ने उन्हें गिरफ्तार कराया था?

दरअसल, केआरके ने अपने नए ट्वीट में लिखा है, 'लोगों का कहना है कि करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार आदि लोगों की वजह से मैं गिरफ्तार नहीं हुआ हूं'. केआरके के इस ट्वीट में सलमान खान का नाम नहीं हैं.

अब यूजर्स बोल रहे हैं क्या सलमान खान की वजह से जेल गए थे? सोशल मीडिया पर हंगामा मच चुका है. वहीं, सलमान के फैंस केआरके को उनके इस ट्वीट के लिए आड़े हाथ भी ले रहे हैं.

बता दें, केआरके के अपने कई ट्वीट में सलमान खान पर खूब छीटाकंशी कर चुके हैं और उनकी फिल्मों के बारे में कई अनाप-शनाप रिव्यू दे चुके हैं. बता दें, इससे पहले केआरके ने एक ट्वीट किया था कि वह दस दिनों तक जेल में पानी पीकर जिंदा रहे और उनका 10 किलो वजन घट गया.

केआरके ने 13 सितंबर के अपने ताजा ट्वीट में लिखा था, 'मैं जेल में 10 दिनों तक बस पानी पीकर जी रहा था और इन 10 दिनों में मेरा वजन 10 किलो घट गया है'. केआरके अपने इस ट्वीट से एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गये थे.

  • I was surviving with only water for 10 days in lockup. So I have lost 10 kg weight.

    — KRK (@kamaalrkhan) September 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर लिखा था, 'मेडिकली तौर पर यह कैसे संभव हो सकता है? जेल में 10 दिनों तक मजदूरी करना और फिर पानी पर सर्वाइव कर 10 किलो वजन घटना असंभव है.'

ये भी पढे़ं : KRK का ट्वीट, 'जेल में 10 दिनों में घट गया 10kg वजन, पानी पीकर रहा जिंदा, यूजर बोला- सही है थोड़ी चर्बी कम हुई

Last Updated : Sep 14, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.