मुंबई : साउथ स्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर देशभर में रोष है. चारों ओर फिल्म की घोर आलोचना हो रही है. फिल्म के निर्देशक ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को खूब गालियां पड़ रही हैं. मनोज को बार-बार उनके द्वारा फिल्म के लिए लिखे भद्दे डायलॉग के लिए कोसा जा रहा है. यहां तक कि फिल्म 'आदिपुरुष' को भारत में बैन करने की भी मांग उठ चुकी है.
इधर, आदिपुरुष के मेकर्स नेपाल को भी अपनी इस फिल्म से नाराज कर चुके हैं. वहीं, मेकर्स ने नेपाल के आगे भी हाथ जोड़ लिए हैं कि वो उनकी फिल्म से बैन हटा ले. गौरतलब है कि सीता मां को हिदुंस्तान की बेटी बताने पर नाराज नेपाल ने अपने यहां बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगा दिया है. अब इस घोर विरोध के बीच फिल्म में सीता का किरदार कर रहीं कृति सेनन की मां गीता सेनन फिल्म का सपोर्ट कर रही हैं. बता दें, कृति सेनन फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर अपनी पूरी फैमिली लेकर पहुंची थी.
'गलतियां नहीं..भवानाओं को समझों'
इस बाबत कृति सेनन की मां गीता सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है और लोगों को समझाने की कोशिश की है. कृति सेनन की मां गीता सेनन ने अपने पोस्ट में लिखा है, ' जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी, इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और अच्छी दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी, भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो ना कि ये कि वो झठे थे, इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावनाओं को समझों, जय श्री राम'.
कृति की मां हुईं ट्रोल
वहीं, सोशल मीडिया पर अपने इस पोस्ट से कृति सेनन की मां यूजर्स के हत्थे चढ़ गई हैं. एक यूजर ने लिखा है, आप मूंदकर इस एंटी-हिंदू फिल्म का सपोर्ट ना करें, आप अपनी बेटी को हिंदू धर्म और उसकी संस्कृति के बारे में सिखाओ'.
एक यूजर ने लिखा है, आप इस फिल्म का सपोर्ट इसलिए कर रही हो क्योंकि इसमें आपकी बेटी सीता बनी है और आप नहीं चाहेंगी कि आपकी बेटी की ये 600 करोड़ की फिल्म फ्लॉप हो जाए'.
एक ने लिखा है, 'कृति सेनन का यह दुर्भाग्य है कि वह आदिपुरुष जैसी फिल्म का हिस्सा बनी'.
ये भी पढे़ं : Adipurush Collection Day 6 : बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही 'आदिपुरुष', छठे दिन हुई सिर्फ इतनी कमाई