मुंबई : बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन ने सीता नवमी (29 अप्रैल) को अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. कृति ने इस खास मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' से अपने जानकी किरदार की तस्वीरें शेयर की है. कृति सेनन के फिल्म से सामने आए पोस्टर में भगवान राम की पत्नी जानकी के किरदार में आंखों में आंसू और दिल में पीड़ा लिए बैठी दिख रही हैं. वहीं, अब इस मौके पर कृति सेनन पुणे में तुलसीबाग स्थित राम मंदिर में भगवान राम का आशीर्वाद लेने पहुंची हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कृति की इस तस्वीर में एक्ट्रेस भगवान राम के पैर छूती दिख रही हैं. कृति ने पीच रंग का चिकनकारी सूट पहना हुआ है.
कृति सेनन इस वायरल तस्वीर में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें, कृति सेनन आगामी 16 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म आदिपुरुष में सीता का किरदार निभाने जा रही है. इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी, जो फिल्म में भगवान राम का किरदार करते दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह प्यार का पंचनामा फेम एक्टर सनी सिंह लक्ष्मण तो बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान रावण के रोल में होंगे.
यह फिल्म तान्हाजी फेम डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट की है. कई बार रिलीजिंग डेट बदलने के बाद यह फिल्म अब जून में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच खास क्रेज है. खासकर कृति सेनन के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि यह पहली बार है जब कृति कोई धार्मिक पर्सनैलिटी का किरदार करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें : Adipurush : सीता नवमी पर कृति सेनन का जानकी लुक आउट, आंखों में आंसू के साथ पीड़ा लिए बैठी दिखीं 'परम सुंदरी'