ETV Bharat / entertainment

Koffee With Karan 8 के नए प्रोमो में काजोल-रानी ने की करण जौहर की बोलती बंद, बोलीं-How Dare You - रानी मुखर्जी इन कॉफी विद करण 8

Koffee With Karan 8 New Promo: कॉफी विद करण सीजन 8 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. जिसका पूरा एपिसोड 30 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. ये एपिसोड खास होने वाला है क्योंकि इसमें फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस काजोल और रानी मुखर्जी कॉफी काउच पर करन की नाक में दम करती नजर आएंगी.

Koffee With Karan 8 new promo
कॉफी विद करण 8 न्यू प्रोमो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 5:04 PM IST

मुंबई: हाल ही में फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो रिलीज किया गया. जो कि काफी खास और मजेदार है. खास इसीलिए क्योंकि इसमें करण जौहर की दो फेवरेट एक्ट्रेसेस जिनके साथ उन्होंने कई यादगार फिल्में बनाई हैं गेस्ट के तौर पर आएंगी. और मजेदार इसलिए क्योंकि दोनों शो में करण की नाक में दम कर रही हैं. ये हैं काजोल और रानी मुखर्जी जिन्हें लेकर करण ने डीडीएलजे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी सदाबहार फिल्में बनाई हैं.

रानी करेंगी करण को लेकर खुलासा
रानी मुखर्जी काउच पर आते ही करण को ये कहते हुए झटका देती हैं कि वे उनके बारे में आज खुलासे करेंगी. आज इस एपिसोड में वे करण को एक्सपोज करेंगी. इस बात पर काजोल कहती हैं कि ये एपिसोड मजेदार होने वाला है अगर ऐसा है तो ये एपिसोड मुझे बहुत पसंद है. जिसके बाद शो में आगे दोनों बहनें करण की टांग खिंचाई करती हैं.

काजोल भूलीं K3G में रानी मुखर्जी का अपीयरेंस
कॉफी विद करण के फेमस रैपिड फायर राउंड में जब करण पूछते हैं कि काजोल की कौन सी फिल्म में रानी का स्पेशल अपीयरेंस था. तब काजोल बजर तो दबाती हैं लेकिन जवाब नहीं दे पातीं. जिसके बाद तीनों इस बात पर हंसते हैं. वहीं करण कुछ-कुछ होता है को लेकर खुलासा करते हैं कि उनके पिताजी ने मजाक में कहा कि तुम्हारी फिल्म हमें रोड पर ले आई.

30 नवंबर को स्ट्रीम होगा एपिसोड
रानी मुखर्जी और काजोल के अपीयरेंस वाला यह एपिसोड 30 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा. इसके पहले करण के शो में स्टूडेंट ऑफ द ईयर की कास्ट वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट नजर आई थी. जिसमें फिल्म को लेकर काफी खुलासे हुए थे. एक खुलासा यह था कि सिद्धार्थ-वरुण दोनों ही नहीं चाहते थे कि फिल्म में आलिया की कास्टिंग हो.

यह भी पढे़ं:

मुंबई: हाल ही में फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो रिलीज किया गया. जो कि काफी खास और मजेदार है. खास इसीलिए क्योंकि इसमें करण जौहर की दो फेवरेट एक्ट्रेसेस जिनके साथ उन्होंने कई यादगार फिल्में बनाई हैं गेस्ट के तौर पर आएंगी. और मजेदार इसलिए क्योंकि दोनों शो में करण की नाक में दम कर रही हैं. ये हैं काजोल और रानी मुखर्जी जिन्हें लेकर करण ने डीडीएलजे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी सदाबहार फिल्में बनाई हैं.

रानी करेंगी करण को लेकर खुलासा
रानी मुखर्जी काउच पर आते ही करण को ये कहते हुए झटका देती हैं कि वे उनके बारे में आज खुलासे करेंगी. आज इस एपिसोड में वे करण को एक्सपोज करेंगी. इस बात पर काजोल कहती हैं कि ये एपिसोड मजेदार होने वाला है अगर ऐसा है तो ये एपिसोड मुझे बहुत पसंद है. जिसके बाद शो में आगे दोनों बहनें करण की टांग खिंचाई करती हैं.

काजोल भूलीं K3G में रानी मुखर्जी का अपीयरेंस
कॉफी विद करण के फेमस रैपिड फायर राउंड में जब करण पूछते हैं कि काजोल की कौन सी फिल्म में रानी का स्पेशल अपीयरेंस था. तब काजोल बजर तो दबाती हैं लेकिन जवाब नहीं दे पातीं. जिसके बाद तीनों इस बात पर हंसते हैं. वहीं करण कुछ-कुछ होता है को लेकर खुलासा करते हैं कि उनके पिताजी ने मजाक में कहा कि तुम्हारी फिल्म हमें रोड पर ले आई.

30 नवंबर को स्ट्रीम होगा एपिसोड
रानी मुखर्जी और काजोल के अपीयरेंस वाला यह एपिसोड 30 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा. इसके पहले करण के शो में स्टूडेंट ऑफ द ईयर की कास्ट वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट नजर आई थी. जिसमें फिल्म को लेकर काफी खुलासे हुए थे. एक खुलासा यह था कि सिद्धार्थ-वरुण दोनों ही नहीं चाहते थे कि फिल्म में आलिया की कास्टिंग हो.

यह भी पढे़ं:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.