ETV Bharat / entertainment

Bobby Deol Birthday : पहली नजर में प्यार और इग्नोर... बेहद दिलचस्प है 'निराला बाबा' और तानिया की लव स्टोरी - hbd Bobby Deol

शोल्जर बॉय बॉबी देओल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में एक नजर डालते हैं उनकी और वाइफ तानिया की दिलचस्प लवस्टोरी पर.

Bobby Deol Birthday
बॉबी देओल लवस्टोरी
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:08 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के शानदार एक्टर और 'आश्रम' वेबसीरीज के निराला बाबा के नाम से फेमस 27 जनवरी 1969 को मुंबई में जन्में बॉबी देओल आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म जगत के साथ ही उनके कई फैंस ने उन्हें भर भरकर जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. उनके भाई और गदर एक्टर सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शोल्जर एक्टर और वाइफ तानिया की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है, यहां पढ़ें.

बता दें कि जब बॉबी एक बार दोस्तों के साथ रेस्त्रां गए थे तो वहां पर उन्हें तानिया दिखी थी. फिर क्या पहली बार देखते ही उन्हें पहली नजर का प्यार हो गया था. तानिया की प्यार में वह ऐसे गिरे कि कैसे-कैसे जुगाड़ लगाकर उन्होंने तानिया का नंबर निकाल लिया और फिर शुरू हुई निराला बाबा की लव स्टोरी. बॉबी पहली बार तान्या को डेट पर ले गए तो उसी रेस्‍त्रां में गए जहां बॉबी ने तानिया को पहली बार देखा था. हालांकि शुरूआत में तानिया, बॉबी में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाती थीं.

इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने मुलाकात की और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को तान्या बहुत पसंद आईं और दोनों की शादी करवा दी गई. बॉबी को दो बेटे हैं. 'धर्मवीर' फिल्म में बॉबी देओल चाइल्ड एक्टर के रूप में नजर आए थे. बॉबी देओल धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो बॉबी ने 'बरसात' फिल्म से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म जगत को शोल्जर, गुप्त: द हिडिन ट्रुथ, दिल्लगी, बादल, बिच्छू, क्रांति जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. यही नहीं वह 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज के जरिए भी फैंस के दिलों में पक्की वाली जगह बना चुके हैं. जानकारी के अनुसार वह जल्द ही साउथ में भी डेब्यू करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Twitter War : 'पंडित बनाम पठान', कंगना ने छेड़ा ट्विटर वार- बोलीं- लॉजिक की 'मां-बहन' मत करो

मुंबई: बॉलीवुड के शानदार एक्टर और 'आश्रम' वेबसीरीज के निराला बाबा के नाम से फेमस 27 जनवरी 1969 को मुंबई में जन्में बॉबी देओल आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म जगत के साथ ही उनके कई फैंस ने उन्हें भर भरकर जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. उनके भाई और गदर एक्टर सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शोल्जर एक्टर और वाइफ तानिया की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है, यहां पढ़ें.

बता दें कि जब बॉबी एक बार दोस्तों के साथ रेस्त्रां गए थे तो वहां पर उन्हें तानिया दिखी थी. फिर क्या पहली बार देखते ही उन्हें पहली नजर का प्यार हो गया था. तानिया की प्यार में वह ऐसे गिरे कि कैसे-कैसे जुगाड़ लगाकर उन्होंने तानिया का नंबर निकाल लिया और फिर शुरू हुई निराला बाबा की लव स्टोरी. बॉबी पहली बार तान्या को डेट पर ले गए तो उसी रेस्‍त्रां में गए जहां बॉबी ने तानिया को पहली बार देखा था. हालांकि शुरूआत में तानिया, बॉबी में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाती थीं.

इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने मुलाकात की और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को तान्या बहुत पसंद आईं और दोनों की शादी करवा दी गई. बॉबी को दो बेटे हैं. 'धर्मवीर' फिल्म में बॉबी देओल चाइल्ड एक्टर के रूप में नजर आए थे. बॉबी देओल धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो बॉबी ने 'बरसात' फिल्म से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म जगत को शोल्जर, गुप्त: द हिडिन ट्रुथ, दिल्लगी, बादल, बिच्छू, क्रांति जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. यही नहीं वह 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज के जरिए भी फैंस के दिलों में पक्की वाली जगह बना चुके हैं. जानकारी के अनुसार वह जल्द ही साउथ में भी डेब्यू करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Twitter War : 'पंडित बनाम पठान', कंगना ने छेड़ा ट्विटर वार- बोलीं- लॉजिक की 'मां-बहन' मत करो

Last Updated : Jan 27, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.