मुंबई: बॉलीवुड में एक बार फिर शादी का सीजन शुरू होने जा रहा है. इन दिनों जिनकी शादी की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है क्रिकेट-बॉलीवुड की केएल राहुल और अथिया शेट्टी की जोड़ी. बीते कई समय से इस जोड़ी की शादी की चर्चा जोरों पर है और अब इनकी शादी की तारीख सामने आ चुकी है. गौरतलब है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी जनवरी में इस तारीख होने को होने जा रही है.
ये है शादी की तारीख
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की आगामी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होने जा रही है, लेकिन इस पर अभी तक दोनों परिवारों से कोई बयान नहीं आया है और ना ही इस शादी की इस तारीख पर मुहर लगी है. बताया जा रहा है कि शादी की रस्में तीन दिनों चलेंगी. 21 से 23 जनवरी तक शादी की सभी रस्में निभाई जाएंगी.
गेस्ट लिस्ट भी देख लें
केएल राहुल और अथिया की शाही शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और बॉलीवुड की इस शाही शादी में आने वाले कुछ नामी गेस्ट के नाम भी सामने आए हैं. इसमें सलमान खान, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली समेत कई बड़े नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल बताए जा रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं और बीते साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी 20 वर्ल्ड के दौरान दोनों को साथ में भी देखा गया था. यहां कपल ने साथ में बर्थडे सेलिब्रेट भी किया था. बता दें, सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूजे के पोस्ट भी लाइक करते हैं और अब तो कपल अपनी खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करता है.
ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan Jabra Fan: आधी रात होटल पहुंचे फैंस से मिले शाहरुख खान, फिर हुआ कुछ ऐसा