मुंबई: सलमान खान-पूजा हेगड़े की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का दमदार, धांसू ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. अपकमिंग फिल्म में साउथ के सुपरस्टार एक्टर और विलन का रोल निभाकर छाने वाले सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस बीच सोमवार को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर जगपति बाबू ने चल रही उत्तर बनाम दक्षिण सिनेमा विवाद पर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात कही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
जगपति बाबू ने कहा, मुझे नहीं लगता कि (उत्तर सिनेमा और दक्षिण सिनेमा के बीच) कोई अंतर है. मुझे लगता है कि यह एक दुनिया है... एक ग्लोबल चीज जिसे सिनेमा कहा जाता है दोनों में है. उन्होंने एक्शन से भरपूर फिल्म में सलमान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. जगपति बाबू ने कहा कि सलमान भाई सबसे गर्मजोश, सबसे नर्म और सबसे अच्छे व्यक्ति हैं. फिल्म में उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव अद्भुत रहा है.
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं. फिल्म का ट्रेलर हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स का वादा करता है. ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री से होती है. इसके बाद सलमान अपने प्यार और अपने परिवार को बचाने के लिए गुंडों की पिटाई करते नजर आते हैं.
सलमान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जब एक अहिंसक आदमी के पीछे, हिंसक आदमी पड़ जाए...तब हमें अहिंसक आदमी के सामने एक बहुत ही हिंसक आदमी को खड़ा करना जरूरी होता है. 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.