मुंबई: साउथ स्टार किच्चा सुदीप, मक्खी जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं, 'वर्ल्ड ऑफ यूआई' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म से एक्टर ने अपना फर्स्ट लुक जारी किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
एक्स पर ले जाते हुए किच्चा सुदीन ने पोस्टर शेयर किया और उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'यूआई द मूवी की दुनिया में आपका स्वागत है, उप्पी सर और पूरी टीम को शुभकामनाएं.' पोस्टर में किच्चा उग्र आंखों के साथ और नाक पर घोड़े की नाल लगाए हुए एक इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं.
-
𝐖𝐞𝐥𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐓𝐨 𝐓𝐡𝐞 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐨𝐟 #UITheMovie
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Best wishes to #UppiSir & the entire team 🥂https://t.co/yL2Xg6zOs5#UITheMovieFirstLook #UppiDirects @nimmaupendra #GManoharan @Laharifilm @enterrtainers @kp_sreekanth #NaveenManoharan @AJANEESHB @shivakumarart… pic.twitter.com/drmYpXzaSh
">𝐖𝐞𝐥𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐓𝐨 𝐓𝐡𝐞 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐨𝐟 #UITheMovie
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 8, 2024
Best wishes to #UppiSir & the entire team 🥂https://t.co/yL2Xg6zOs5#UITheMovieFirstLook #UppiDirects @nimmaupendra #GManoharan @Laharifilm @enterrtainers @kp_sreekanth #NaveenManoharan @AJANEESHB @shivakumarart… pic.twitter.com/drmYpXzaSh𝐖𝐞𝐥𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐓𝐨 𝐓𝐡𝐞 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐨𝐟 #UITheMovie
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 8, 2024
Best wishes to #UppiSir & the entire team 🥂https://t.co/yL2Xg6zOs5#UITheMovieFirstLook #UppiDirects @nimmaupendra #GManoharan @Laharifilm @enterrtainers @kp_sreekanth #NaveenManoharan @AJANEESHB @shivakumarart… pic.twitter.com/drmYpXzaSh
बेंगलुरु में आयोजित एक ग्रैंड इवेंट के साथ, टीजर को प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और शिव राजकुमार सहित प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. उपेन्द्र की निर्देशित 'वर्ल्ड ऑफ यूआई' एक एम्बीसियस प्रोजेक्ट है जो 2000 के दशक के मध्य से बन रही है.
थेसी में प्रमुख भूमिकाओं में रेशमा नानैया, मुरली शर्मा, निधि सुब्बैया, रविशंकर, साधु कोकिला और कॉकरोच सुधी शामिल हैं. निर्देशन के अलावा, उपेन्द्र ने स्क्रीनप्ले भी किया है और इस एंबिशियस वेंचर में मुख्य भूमिका निभाई है. जी. मनोहरन, श्रीकांत केपी की निर्मित और लहरी फिल्म्स और वीनस एंटरटेनर्स बैनर के तहत नवीन मनोहरन द्वारा को-प्रोड्यूज, इस फिल्म में केजीएफ फेम शिवकुमार का आर्ट डारेक्शन और विक्रांत रोना फेम निर्मल कुमार का वीएफएक्स है.