हैदराबाद : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले टॉलीवुड और फिल्म 'मक्खी' के फेम एक्टर सुदीप संजीव (किच्चा सुदीप) और दर्शन थुगुदीपा के बुधवार (5 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सुदीप और दर्शन थुगुदीपा आज दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु के एक होटल में पार्टी में शामिल होंगे.
एएनआई के मुताबिक, किच्चा सुदीप और दर्शन थुगुदीपा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि 10 मई 2023 को कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं, 13 मई 2023 को वोटों की गिनती होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
किच्चा सुदीप के राजनीति में आने की कई अफवाहे पहले भी आ चुकी हैं. उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि उन्हें अतीत में कई राजनीतिक दलों से प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना मन नहीं बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह राजनीति में आने का विचार बनाते हैं तो वह सबसे पहले अपने फैंस से सलाह लेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सुदीप कर्नाटक सरकार की 'पुण्यकोटि दत्तू योजना' नामक योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने के कारण सुर्खियों में भी छाए हुए थें. किच्चा संदीप ने कहा था कि वह इस योजना के तहत कर्नाटक के प्रत्येक जिले के लिए 31 गायों को गोद लेंगे. बता दें कि किच्चा सुदीप और दर्शन थुगुदीपा के अलावा कई ऐसे साउथ एक्टर्स है, जिन्होंने एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखते देखा गया है, जिनमें एक्टर अंबरीश, जग्गेश और दिव्या स्पंदना का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : साउथ इंडियन सिनेमा को लेकर बोले एक्टर किच्चा सुदीप- अब भारतीय सिनेमा के रूप में किया जा रहा है स्वीकार