ETV Bharat / entertainment

Kiccha Sudeep : राजनीति में एंट्री कर रहे साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप, आज थाम सकते हैं BJP का हाथ - दर्शन थुगुदीपा बीजेपी

लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म स्टार किच्चा सुदीप और दर्शन थुगुदीपा के बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह आज दोपहर को बेंगलुरु के होटल में दोनों सितारे पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

Kiccha Sudeep
किच्चा सुदीप
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:22 AM IST

हैदराबाद : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले टॉलीवुड और फिल्म 'मक्खी' के फेम एक्टर सुदीप संजीव (किच्चा सुदीप) और दर्शन थुगुदीपा के बुधवार (5 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सुदीप और दर्शन थुगुदीपा आज दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु के एक होटल में पार्टी में शामिल होंगे.

एएनआई के मुताबिक, किच्चा सुदीप और दर्शन थुगुदीपा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि 10 मई 2023 को कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं, 13 मई 2023 को वोटों की गिनती होगी.

किच्चा सुदीप के राजनीति में आने की कई अफवाहे पहले भी आ चुकी हैं. उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि उन्हें अतीत में कई राजनीतिक दलों से प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना मन नहीं बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह राजनीति में आने का विचार बनाते हैं तो वह सबसे पहले अपने फैंस से सलाह लेंगे.

सुदीप कर्नाटक सरकार की 'पुण्यकोटि दत्तू योजना' नामक योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने के कारण सुर्खियों में भी छाए हुए थें. किच्चा संदीप ने कहा था कि वह इस योजना के तहत कर्नाटक के प्रत्येक जिले के लिए 31 गायों को गोद लेंगे. बता दें कि किच्चा सुदीप और दर्शन थुगुदीपा के अलावा कई ऐसे साउथ एक्टर्स है, जिन्होंने एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखते देखा गया है, जिनमें एक्टर अंबरीश, जग्गेश और दिव्या स्पंदना का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : साउथ इंडियन सिनेमा को लेकर बोले एक्टर किच्चा सुदीप- अब भारतीय सिनेमा के रूप में किया जा रहा है स्वीकार

हैदराबाद : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले टॉलीवुड और फिल्म 'मक्खी' के फेम एक्टर सुदीप संजीव (किच्चा सुदीप) और दर्शन थुगुदीपा के बुधवार (5 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सुदीप और दर्शन थुगुदीपा आज दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु के एक होटल में पार्टी में शामिल होंगे.

एएनआई के मुताबिक, किच्चा सुदीप और दर्शन थुगुदीपा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि 10 मई 2023 को कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं, 13 मई 2023 को वोटों की गिनती होगी.

किच्चा सुदीप के राजनीति में आने की कई अफवाहे पहले भी आ चुकी हैं. उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि उन्हें अतीत में कई राजनीतिक दलों से प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना मन नहीं बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह राजनीति में आने का विचार बनाते हैं तो वह सबसे पहले अपने फैंस से सलाह लेंगे.

सुदीप कर्नाटक सरकार की 'पुण्यकोटि दत्तू योजना' नामक योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने के कारण सुर्खियों में भी छाए हुए थें. किच्चा संदीप ने कहा था कि वह इस योजना के तहत कर्नाटक के प्रत्येक जिले के लिए 31 गायों को गोद लेंगे. बता दें कि किच्चा सुदीप और दर्शन थुगुदीपा के अलावा कई ऐसे साउथ एक्टर्स है, जिन्होंने एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखते देखा गया है, जिनमें एक्टर अंबरीश, जग्गेश और दिव्या स्पंदना का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : साउथ इंडियन सिनेमा को लेकर बोले एक्टर किच्चा सुदीप- अब भारतीय सिनेमा के रूप में किया जा रहा है स्वीकार

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.