मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टार वाइफ कियारा आडवाणी शादी के बाद से अपनी घर-गृहस्थी के साथ अपने काम में भी बिजी हैं. शादी के बाद वह 'आरआरआर' स्टार राम चरण के साथ फिल्म 'गेम-चेंजर' में नजर आने वाली हैं. हालांकि इस फिल्म को एक्ट्रेस ने अपनी शादी से पहले ही शूट कर लिया था. कियारा ने मौजूदा साल में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी रचाई थी और अब कियारा आडवाणी ने खुद को बड़ा लग्जरी गिफ्ट दिया है. कियारा हाल ही में पति सिद्धार्थ संग जापान से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं और अब वह खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट करने के चलते चर्चा में आ गई हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जी हां, कियारा ने खुद को काले रंग की चमचमाती मर्सिडीज कार गिफ्ट की है. इस कार की कीमत 2.69 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कियारा आडवाणी अपनी नई लग्जरी कार के साथ मुंबई में स्पॉट हुई हैं. यहां कियारा को फुल ऑफ समर लुक में स्पॉट किया गया है. कियारा ने स्ट्राइप आउटफिट पहना हुआ है और उनके चेहरे पर खूब चमक दिख रही है.
क्या सिद्धार्थ ने गिफ्ट की कियारा को कार?
बता दें, शादी के बाद दो महीने बाद कपल जापान गया था. बताया जा रहा था कि कपल ने यहां अपना हनीमून इन्जॉय किया है. हो सकता है कि सिद्धार्थ ने पत्नी कियारा को यह कार गिफ्ट की हो. बता दें, 'शेरशाह' की यह जोड़ी आपस में कितना प्यार करती है, इस नई कार से पता चल रहा है.
कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग खत्म की है. इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में वह कार्तिक आर्यन संग नजर आएंगी. फिल्म सत्यप्रेम की कथा आगामी 29 जून को रिलीज होगी.
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा को पिछली बार फिल्म 'मिशन मजनू' में देखा गया था. अब सिद्धार्थ अपनी अगली फिल्म योद्धा की तैयार में जुटे हुए हैं. यह फिल्म आगामी 15 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें : Sid-Kiara Movie : शादी के बाद पहली बार साथ काम करेंगे सिद्धार्थ-कियारा, इस रोमांटिक फिल्म को बनाएगा ये डायरेक्टर