ETV Bharat / entertainment

Kiara Advani Bridal Look : हीरे से जड़ा लहंगा, हाथों में खास कलीरे, इतना खास है सिद्धार्थ की दुल्हन कियारा का ब्राइडल लुक - कियारा आडवाणी की शादी का मेकअप

बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. उनकी शादी की तस्वीरें सुर्खियों से लेकर सोशल मीडिया तक छाई हुई हैं. वहीं, कियारा का ब्राइडल लुक और लहंगा भी लाइमलाइट में बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:56 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने मंगलवार (7 फरवरी) को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. कपल की शादी में परिवार के अलावा फिल्मी सितारे और कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. कियारा-सिद्धार्थ ने मंगलवार देर रात को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. इस तस्वीर में जहां सिद्धार्थ का शाही लुक देखने को मिला, वहीं दुल्हन बनी कियारा की सागदी ने पूरी महफिल लूट ली. 'जुग जुग जियो जीयो' एक्ट्रेस अपने ब्राइडल लुक में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. तो चलिए जानते हैं, कियारा के ब्राइडल लुक के बारे में... आखिर कैसे और क्यों हुआ इतना खास.

Kiara Advani Bridal Look and Lehenga
कियारा का ब्राइडल

सिद्धार्थ-कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. कपल ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपने आगे का सफर शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.' इन तस्वीरों में सिड-कियारा काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

खास है कियारा की शादी का लहंगा
कियारा ने अपने इस खास मौके के लिए बेबी पिंक लहंगा चुना था, जिस पर इंट्रीकेट एंब्रायडरी की गई थी. कियारा ने अपने लहंगे को मैचिंग हैवी एम्बेलिश्ड चोली और शाइन दुपट्टे के साथ पेयर किया था. चुनरी पर सिल्वर सीक्वेंस और क्रिस्टल वर्क के साथ डार्क पिंक कलर का वर्क किया गया था. कियारा के इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. बाकि सिड लाइट गोल्डन रंग की शेरवानी में सुनहरे रंग की कढ़ाई में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थें.

कियारा की जूलरी में क्या है खास
लहंगे के बाद अगर कियारा की ब्राइडल जूलरी की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा ​​की डायमंड और पन्ना से जड़ी जूलरी को चुना था. नेकपीस को जाम्बियन पन्ना और अल्ट्रा-फाइन हैंड कट डायमंड्स से तैयार किया गया था. कियारा के हाथ में एक चेन रिंग थी, जिसे देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि यह उनकी इंगेजमेंट रिंग हो सकती है.

लाइमसाइल में छाया कियारा का चूड़ा और कलीरे
ये तो बात हुई कियारा के लहंगे और जूली की. अब बात करते हैं कियारा के चूड़े और कलीरे की. कियारा के ब्राइडल लुक पर उनके कलीरे और चुड़े ने चार चांद लगा दिये. कियारा ने लाइट पिंक कलर का चूड़ा कैरी किया था, जो लहंगे से परफेक्ट मैच कर रहा था. वहीं, कियारा के स्टार शेप कलीरे सोशल मीडिया पर छाया हुए हैं. इस कलीरे को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था. मृणालिनी ने कलीरे को स्टार मून से सजाया है.

कियारा का ब्राइडल मेकअप
कियारा के ब्राइडल मेकअप की बात करें तो सिद्धार्थ की दुल्हनिया ने अपनी आंखों और होंठों को मोनोक्रोमैटिक लुक दिया. ब्रोंजर और हाइलाइटर के थोड़े टिंट के साथ मैट स्किन, न्यूड आई शैडो और मस्कारा, फिनिश किए हुए न्यूड लिप्स ने उनके लुक को और चमका दिया है.

यह भी पढ़ें: Sidharth Kiara wedding PICS: कियारा की अंगूठी ने लूटी महफिल, इतनी महंगी हैं सिद्धार्थ की दुल्हनिया की रिंग

मुंबई: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने मंगलवार (7 फरवरी) को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. कपल की शादी में परिवार के अलावा फिल्मी सितारे और कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. कियारा-सिद्धार्थ ने मंगलवार देर रात को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. इस तस्वीर में जहां सिद्धार्थ का शाही लुक देखने को मिला, वहीं दुल्हन बनी कियारा की सागदी ने पूरी महफिल लूट ली. 'जुग जुग जियो जीयो' एक्ट्रेस अपने ब्राइडल लुक में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. तो चलिए जानते हैं, कियारा के ब्राइडल लुक के बारे में... आखिर कैसे और क्यों हुआ इतना खास.

Kiara Advani Bridal Look and Lehenga
कियारा का ब्राइडल

सिद्धार्थ-कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. कपल ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपने आगे का सफर शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.' इन तस्वीरों में सिड-कियारा काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

खास है कियारा की शादी का लहंगा
कियारा ने अपने इस खास मौके के लिए बेबी पिंक लहंगा चुना था, जिस पर इंट्रीकेट एंब्रायडरी की गई थी. कियारा ने अपने लहंगे को मैचिंग हैवी एम्बेलिश्ड चोली और शाइन दुपट्टे के साथ पेयर किया था. चुनरी पर सिल्वर सीक्वेंस और क्रिस्टल वर्क के साथ डार्क पिंक कलर का वर्क किया गया था. कियारा के इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. बाकि सिड लाइट गोल्डन रंग की शेरवानी में सुनहरे रंग की कढ़ाई में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थें.

कियारा की जूलरी में क्या है खास
लहंगे के बाद अगर कियारा की ब्राइडल जूलरी की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा ​​की डायमंड और पन्ना से जड़ी जूलरी को चुना था. नेकपीस को जाम्बियन पन्ना और अल्ट्रा-फाइन हैंड कट डायमंड्स से तैयार किया गया था. कियारा के हाथ में एक चेन रिंग थी, जिसे देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि यह उनकी इंगेजमेंट रिंग हो सकती है.

लाइमसाइल में छाया कियारा का चूड़ा और कलीरे
ये तो बात हुई कियारा के लहंगे और जूली की. अब बात करते हैं कियारा के चूड़े और कलीरे की. कियारा के ब्राइडल लुक पर उनके कलीरे और चुड़े ने चार चांद लगा दिये. कियारा ने लाइट पिंक कलर का चूड़ा कैरी किया था, जो लहंगे से परफेक्ट मैच कर रहा था. वहीं, कियारा के स्टार शेप कलीरे सोशल मीडिया पर छाया हुए हैं. इस कलीरे को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था. मृणालिनी ने कलीरे को स्टार मून से सजाया है.

कियारा का ब्राइडल मेकअप
कियारा के ब्राइडल मेकअप की बात करें तो सिद्धार्थ की दुल्हनिया ने अपनी आंखों और होंठों को मोनोक्रोमैटिक लुक दिया. ब्रोंजर और हाइलाइटर के थोड़े टिंट के साथ मैट स्किन, न्यूड आई शैडो और मस्कारा, फिनिश किए हुए न्यूड लिप्स ने उनके लुक को और चमका दिया है.

यह भी पढ़ें: Sidharth Kiara wedding PICS: कियारा की अंगूठी ने लूटी महफिल, इतनी महंगी हैं सिद्धार्थ की दुल्हनिया की रिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.