मुंबई: अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव 'खो गए हम कहां' में अपनी दोस्ती को दुनिया के सामने रखने के लिए तैयार है. इससे पहले मेकर्स ने मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी की, जिसमें उनके कई फिल्म स्टार्स शिरकत किए. स्पेशल स्क्रीनिंग की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें से सिद्धांत चतुवेर्दी के एक वीडियो ने फैंस का ध्यान खींचा है. वीडियो में सिद्धांत अनन्या के बारे रूमर्ड बॉयफ्रेंड के बारे में हिंट देते नजर आ रहे हैं.
पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सिद्धांत चतुवेर्दी का वीडियो साझा किया है. वीडियो में सिद्धांत को स्क्रीनिंग के बाद थिएटर से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उन्हें पैप्स पोज के लिए कहते हैं. साथ ही पैप्स कहते हैं कि उन्हें अनन्या पांडे के साथ होना चाहिए था. पैप्स कहते हैं, 'सर रूकिए, अभी अनन्या मैडम आएंगी. उनके साथ एक फोटो चाहिए.' इस पर सिद्धांत कहते हैं, 'मैडम के साथ है कोई.' इसके बाद वीडियो में अनन्या को बाहर निकलते हुए देखा गया. ब्लैक मिनी ड्रेस में अनन्या काफी खूबसूरत लग रही थीं.
सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड-एक्टर आदित्य रॉय कपूर के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दोनों को कार शेयर करते हुए देखा जा सकता है. रूमर्ड कपल किसी बात पर हंसते हुए नजर आए.
'खो गए हम कहां' के स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर अनन्या पांडे की बीएफएफ और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को भी देखा गया. दोनों अपनी बेस्टी की फिल्म को सपोर्ट करने के लिए कार्यक्रम में पहुंची. बता दें कि सुहाना खान ने इसी साल 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं, शनाया अगले साल इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं.
'खो गए हम कहां' में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव अहम भूमिक में नजर आएंगे. फिल्म में डिजिटल एज की दोस्ती की झलक दिखाई गई है. अहाना (अनन्या पांडे), इमाद (सिद्धांत चतुवेर्दी) और नील (आदर्श गौरव) के प्यार, दोस्ती, हार्ट ब्रोकेन की यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.