ETV Bharat / entertainment

Yash Dance Video : शादी में 'बाहुबली' की 'मां' संग देसी अंदाज में जमकर नाचें KGF स्टार 'रॉकी भाई', देखें वायरल वीडियो - Ramya krishnan yash dances

KGF star Yash Dance Video Viral : रॉकिंग स्टार यश का शादी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फुल देसी अंदाज में बाहुबली की मां संग नाचते दिख रहे हैं. आप भी देखें यह वायरल वीडियो.

Yash
रॉकिंग स्टार यश
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 11:29 AM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के 'रॉकी भाई' रॉकिंग स्टार यश का जलवा पर अब पूरी दुनिया में है. 'केजीएफ' स्टार की पर्सनैलिटी और हैंडसमनेम के ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी कायल हैं. 'रॉकी भाई' के बियर्ड स्टाइल लुक को वर्ल्ड लेवल पर बड़े-बड़े स्टार्स को कॉपी करते देखा गया है. यहां तक कि बॉलीवुड में भी अब 'रॉकी भाई' की दमदार पर्सनैलिटी का जलवा है.

फिल्म 'केजीएफ' के दोनों भाग में यश का इंटेंस लुक और गुस्सैल लुक ही फैंस ने अभी तक देखा था, लेकिन इस स्टार के दिल में भी एक बच्चा छिपा हुआ है जो इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. दरअसल, यश का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साउथ एक्टर अभिषेक अंबरीश की हाल ही में बेंगलोर में हुई शादी में देसी स्टाइल में जमकर नाचते दिख रहे हैं.

इस वीडियो में यश के साथ साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस राम्या कृष्णन भी दिख रही हैं, जिन्होंंने फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास की दूसरी मां का किरदार निभाया था. इस वीडियो में ब्लैक रंग की इंडो वेस्ट पहने दिख रहे यश हरी साड़ी में राम्या संग जमकर देसी डांस करते दिख रहे हैं. दोनों ने इस शादी में कितना इन्जॉय किया है, इस वायरल वीडियो से पता चलता है.

अब यश के फैंस भी उनके इस धांसू डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. बता दें, रॉकी भाई पिछली बार फिल्म केजीफ-2 में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब यश फिल्म केजीएफ-3 में दिखेंगे. फिलहाल केजीएफ डायरेक्टर प्रभास संग फिल्म सालार में बिजी हैं. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि यश एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं : Yash B'day: 100 रु. से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले यश आज 'इन लग्जरी कारों के हैं मालिक

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के 'रॉकी भाई' रॉकिंग स्टार यश का जलवा पर अब पूरी दुनिया में है. 'केजीएफ' स्टार की पर्सनैलिटी और हैंडसमनेम के ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी कायल हैं. 'रॉकी भाई' के बियर्ड स्टाइल लुक को वर्ल्ड लेवल पर बड़े-बड़े स्टार्स को कॉपी करते देखा गया है. यहां तक कि बॉलीवुड में भी अब 'रॉकी भाई' की दमदार पर्सनैलिटी का जलवा है.

फिल्म 'केजीएफ' के दोनों भाग में यश का इंटेंस लुक और गुस्सैल लुक ही फैंस ने अभी तक देखा था, लेकिन इस स्टार के दिल में भी एक बच्चा छिपा हुआ है जो इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. दरअसल, यश का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साउथ एक्टर अभिषेक अंबरीश की हाल ही में बेंगलोर में हुई शादी में देसी स्टाइल में जमकर नाचते दिख रहे हैं.

इस वीडियो में यश के साथ साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस राम्या कृष्णन भी दिख रही हैं, जिन्होंंने फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास की दूसरी मां का किरदार निभाया था. इस वीडियो में ब्लैक रंग की इंडो वेस्ट पहने दिख रहे यश हरी साड़ी में राम्या संग जमकर देसी डांस करते दिख रहे हैं. दोनों ने इस शादी में कितना इन्जॉय किया है, इस वायरल वीडियो से पता चलता है.

अब यश के फैंस भी उनके इस धांसू डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. बता दें, रॉकी भाई पिछली बार फिल्म केजीफ-2 में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब यश फिल्म केजीएफ-3 में दिखेंगे. फिलहाल केजीएफ डायरेक्टर प्रभास संग फिल्म सालार में बिजी हैं. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि यश एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं : Yash B'day: 100 रु. से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले यश आज 'इन लग्जरी कारों के हैं मालिक
Last Updated : Jun 12, 2023, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.