मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. ऐसे में एक्ट्रेस काफी व्यस्त नजर आ रही हैं. कभी फैंस के साथ गाने का अपडेट तो कभी वह पोस्टर से रिलेटेड पोस्ट शेयर कर रही हैं. इस बीच कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल रंग की फ्लोरल साड़ी पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. वीडियो में टाइगर की जोया अपनी खूबसूरत मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं.
बता दें कि कैटरीना कैफ का रेड साड़ी में लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया की जान बन गया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में कैटरीना कैफ की खूबसूरत मुस्कान उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ाता नजर आ रहा है. कैटरीना ने समय कम होने के बाद भी हाथ हिलाकर पैपराजी को प्यारी सी मुस्कान दी. कैटरीना की प्लेन रेड साड़ी का पल्लू फ्लोरल प्रिंट और कढ़ाई में नजर आ रहा है. वहीं, नेट ब्लाउज में उनकी खूबसूरती खिल रही है. साड़ी के साथ कैटरीना खुले बाल में बिंदी लगाए नजर आ रही हैं.
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर-3' रिलीज होने को तैयार हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 को मनीष शर्मा की डायरेक्शन में बनी है. फिल्म में वर्सेटाइल एक्टर इमरान हाशमी विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. टाइगर 3 यशराज स्पाई यूनिवर्स की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का धांसू ट्रेलर हाल ही में (16 अक्टूबर) रिलीज हुआ है.