मुंबई : कैटरीना कैफ आज 18 नवंबर की शाम 2 घंटे तक इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से जुड़ी रहीं और फिर उनके कई सवालों का जवाब दे चली गईं. कैटरीना के इंस्टा लाइव सेशन में फैंस के साथ-साथ खुद सलमान खान ने भी अपने एक शानदार सवाल के साथ एंट्री मारी और उनसे इसका जवाब मांगा. वहीं, कैटरीना ने भी सोच रखा था कि कैसा भी सवाल होगा वह जरूर जवाब देंगी. कैटरीना के लाइव सेशन में सलमान खान ने तौलिए को लेकर एक मजेदार सवाल कैटरीना से पूछ लिया. इतना ही नहीं सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म वांटेड के फेमस कमिटमेंट वाले डायलॉग भी कैटरीना कैफ की खिंचाई कर डाली.
![Katrina Kaif Ask Me Anything](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/20057002_1.png)
सलमान खान का सवाल- जीने के है चार दिन...में मैंने टॉवल यूज किया था और आपने टाइगर में टॉवल यूज किया, यह क्या कॉपी केट चल रहा है?
कैटरीना का जवाब- सलमान खान आपने टॉवल यूज किया है और और मैंने टॉवल पहना है.
सलमान खान ने कैटरीना कैफ की खिंचाई
सलमान खान ने लाइव सेशन में लिखकर भेजा- एक बार जो कमिट कर देती हो तो उसके बाद क्या खुद की भी नहीं सुनतीं?
कैटरीना का जवाब
कैटरीना ने सलमान खान की इस चुटकी भरे अंदाज पर लिखा है, कमिटमेंट करने से पहले सबकी सुनती हूं, उसके बाद जब कमिट करती हूं तो किसी की भी नहीं सुनती हूं'.
फैन का सवाल इमरान हाशमी के साथ पहली बार काम किया कैसा लगा?
इस पर कैटरीना कैफ ने कहा वो एक अच्छे, दयालु और शांत रहने वाले इंसान हैं.
बता दें, फिल्म टाइगर 3 में कैटरीना कैफ का टॉवल में फाइट सीन है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इतना ही नहीं, कैटरीना के इस सीन पर डीपफेक फोटो भी बना था.