मुंबई: कैटरीना कैफ जब भी मीडिया के सामने आती है, छा जाती हैं. बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने हाल ही में मुंबई में एक प्रोग्राम में पहुंची, जहां उन्हें मेकअप आर्टिस्ट के रूप में देखा गया. वहीं बाद में उन्होंने फैंस और पैप्स को गिफ्ट भी बांटे. कैटरीना कैफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
कैटरीना कैफ के एक लेटेस्ट वायरल वीडियो में उन्हें एक फीमेल फैन का मेकअप करते हुए देखा जा सकता है. हाथ में मेकअप किट पकड़े अपने फैन का आई मेकअप करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस के इस पल को पास में खड़े पैप्स अपने कैमरे में कैद किए. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फीमेल फैन के साथ पोज देते हुए फोटो भी क्लिक करवाई.
वहीं एक दूसरे वायरल वीडियो में कैटरीना कुछ पैप्स से कुछ पूछती दिखाई दे रही हैं.एक पैप से वह पूछती हैं, क्या आपकी बीवी या गर्लफ्रेंड हैं?', वहीं एक पैप को गिफ्ट देते हुए वह कहती है, 'ये आपकी बीवी के लिए.'
वायरल वीडियो में कैटरीना के डेनिम लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने डेनिम जैकेट को लाइट ब्राउन कलर के टॉप के साथ पेयर किया है. गोल्डन कलर के कुछ नेकपीस पहने हैं. खुले बालों और लाइट मेकअप से एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया है.
कैटरीना कैफ सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि शाहरुख खान और ऋतिक रोशन दोनों फिल्म में कैमियो में नजर आएंगे.