ETV Bharat / entertainment

कैटरीना कैफ ने विराट कोहली को बताया सुपरस्टार, फैन ने पूछा वर्ल्ड कप कौन जीतेगा?, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब - Katrina Kaif and Virat Kohli

Katrina Kaif Ask Me Anything : कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन के जरिए फैंस से जुड़ी हैं और उनके अजीबो-गरीब सवालों का जवाब दे रही हैं.

Katrina Kaif
कैटरीना कैफ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 6:55 PM IST

मुंबई : 'टाइगर 3' की 'जोया' कैटरीना कैफ आज 18 नवंबर को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से लाइव जुड़ी हुई हैं. कैटरीना यहां अपने फैंस के एक-एक सवाल का दिल खोलकर जवाब दे रही हैं. फैन भी बड़े तेज हैं और एक्ट्रेस से ऐसे-ऐसे सवाल कर रहे हैं, जिनका कैटरीना डंके की चोट पर जवाब दे रही हैं. कैटरीना से इंस्टा लाइव सेशन में सलमान खान, टाइगर 3, विक्की कौशल, फेवरेट फूड, जिम सेशन, फेवरेट फोटो और स्टार पड़ोसी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर भी सवाल कर चुके हैं. अब एक फैन ने विराट कोहली के बारे में कुछ बोलने को कहा तो कैटरीना ने भी शानदार जवाब दिया और फिर एक ने पूछा कल वर्ल्ड कप कौन जीतेगा तो सुनिए क्या बोलीं कैटरीना कैफ?

Katrina Kaif
कैटरीना कैफ का पोस्ट

फैन का सवाव- विराट कोहली के बारे में कुछ बोलिए?

इस पर कैटरीना कैफ ने कहा, सुपरस्टार, इंस्पिरेशन और सबसे ज्यादा प्यारे पड़ोसी. बता दें, कैटरीना कैफ अपने स्टार पति विक्की कौशल के साथ जूहू में रहती हैं, जहां वह स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी हैं.

कल के फाइनल में मैच में कौन जीतेगा और कौन जिताएगा?

कैटरीना ने जवाब दिया यह भी कोई सवाल है..जाहिर है इंडिया. बता दें, कल 19 नवंबर को दोपहर 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यहां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने स्टेडियम में पहुंचेंगे. वहीं, पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर है.

बता दें, इस विश्व कप में भारत ने अब तक अपने 9 मुकाबले खेले हैं और सभी में शानदार जीत हासिल की है. वहीं, इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चैन्नई के पी.चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मुकाबले में हराकर विश्व कप में जीत से अपना खाता खोला था. अब 19 नवंबर को टीम इंडिया अपना विजय अभियान जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिय से भिड़ने जा रही है.

ऑल द बेस्ट टीम इंडिया....गो इंडिया गो..

ये भी पढे़ं : आपको प्रेम अच्छा लगता है या टाइगर?, फैन के सवाल पर कैटरीना कैफ ने दिल खोलकर दिया ये जवाब

ये भी पढे़ं : #Ask Me Anything: फैन ने पूछा सलमान खान कहां हैं?, कैटरीना कैफ ने दिया ये जवाब, फैंस से जुड़ीं हैं 'टाइगर 3' की 'जोया'

मुंबई : 'टाइगर 3' की 'जोया' कैटरीना कैफ आज 18 नवंबर को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से लाइव जुड़ी हुई हैं. कैटरीना यहां अपने फैंस के एक-एक सवाल का दिल खोलकर जवाब दे रही हैं. फैन भी बड़े तेज हैं और एक्ट्रेस से ऐसे-ऐसे सवाल कर रहे हैं, जिनका कैटरीना डंके की चोट पर जवाब दे रही हैं. कैटरीना से इंस्टा लाइव सेशन में सलमान खान, टाइगर 3, विक्की कौशल, फेवरेट फूड, जिम सेशन, फेवरेट फोटो और स्टार पड़ोसी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर भी सवाल कर चुके हैं. अब एक फैन ने विराट कोहली के बारे में कुछ बोलने को कहा तो कैटरीना ने भी शानदार जवाब दिया और फिर एक ने पूछा कल वर्ल्ड कप कौन जीतेगा तो सुनिए क्या बोलीं कैटरीना कैफ?

Katrina Kaif
कैटरीना कैफ का पोस्ट

फैन का सवाव- विराट कोहली के बारे में कुछ बोलिए?

इस पर कैटरीना कैफ ने कहा, सुपरस्टार, इंस्पिरेशन और सबसे ज्यादा प्यारे पड़ोसी. बता दें, कैटरीना कैफ अपने स्टार पति विक्की कौशल के साथ जूहू में रहती हैं, जहां वह स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी हैं.

कल के फाइनल में मैच में कौन जीतेगा और कौन जिताएगा?

कैटरीना ने जवाब दिया यह भी कोई सवाल है..जाहिर है इंडिया. बता दें, कल 19 नवंबर को दोपहर 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यहां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने स्टेडियम में पहुंचेंगे. वहीं, पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर है.

बता दें, इस विश्व कप में भारत ने अब तक अपने 9 मुकाबले खेले हैं और सभी में शानदार जीत हासिल की है. वहीं, इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चैन्नई के पी.चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मुकाबले में हराकर विश्व कप में जीत से अपना खाता खोला था. अब 19 नवंबर को टीम इंडिया अपना विजय अभियान जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिय से भिड़ने जा रही है.

ऑल द बेस्ट टीम इंडिया....गो इंडिया गो..

ये भी पढे़ं : आपको प्रेम अच्छा लगता है या टाइगर?, फैन के सवाल पर कैटरीना कैफ ने दिल खोलकर दिया ये जवाब

ये भी पढे़ं : #Ask Me Anything: फैन ने पूछा सलमान खान कहां हैं?, कैटरीना कैफ ने दिया ये जवाब, फैंस से जुड़ीं हैं 'टाइगर 3' की 'जोया'

Last Updated : Nov 18, 2023, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.