ETV Bharat / entertainment

Gujju Pataka Song Out : 'गुज्जू पटाका' बन कार्तिक आर्यन ने लुंगी उठाकर किया जबरदस्त डांस, 'सत्यप्रेम की कथा' से तीसरा गाना रिलीज - गुज्जू पटाका

Gujju Patak a Song Out : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का तीसरा गाना गुज्जू पटाका रिलीज हो चुका है. यहां देखें.

Gujju Pataka Song Out
बॉलीवुड
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 2:11 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का तीसरा गाना 'गुज्जू पटाका' 16 जून शुक्रवार को रिलीज हो गया है. म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से तीसरा गाना कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन गाने में कार्तिक आर्यन का अंदाज और डांस देखते ही बन रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इन गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा है, 'आया आया देखे आया हीरो आया रे, गुज्जू पटाका, सत्यप्रेम की कथा से मेरा फेवरेट डांस नंबर'. अब कार्तिक आर्यन के फैंस इस गाने को बहुत प्यार दे रहे हैं.

गाने गुज्जू पटाका को मीत ब्रदर्स (मनमीत और हरमीत सिंह) ने गाया है और इस गाने को म्यूजिक भी इन दो भाईयों की जोड़ी ने दिया है. गाने के बोल गीतकार कुमार ने लिखे हैं. वहीं, झूमे जो पठान में शाहरुख और दीपिका को डांस सिखाने वाले मशहूर कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिन के साथी बोस्को सीजर ने गाने को कोरियोग्राफ किया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी की यह फिल्म आगामी 29 जून को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले कार्तिक-कियारा की जोड़ी फिल्म भूल-भुलैया-2 में नजर आई थी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक-कियारा के साथ-साथ सुप्रिया पाठक कपूर, गजराव राव, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मि सावंत और शिखा तलसानिया अहम किरदार में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : Kartik-Sara : एक्स लव बर्ड्स कार्तिक-सारा का मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में हुआ आमना-सामना, देखें वीडियो

मुंबई : बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का तीसरा गाना 'गुज्जू पटाका' 16 जून शुक्रवार को रिलीज हो गया है. म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से तीसरा गाना कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन गाने में कार्तिक आर्यन का अंदाज और डांस देखते ही बन रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इन गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा है, 'आया आया देखे आया हीरो आया रे, गुज्जू पटाका, सत्यप्रेम की कथा से मेरा फेवरेट डांस नंबर'. अब कार्तिक आर्यन के फैंस इस गाने को बहुत प्यार दे रहे हैं.

गाने गुज्जू पटाका को मीत ब्रदर्स (मनमीत और हरमीत सिंह) ने गाया है और इस गाने को म्यूजिक भी इन दो भाईयों की जोड़ी ने दिया है. गाने के बोल गीतकार कुमार ने लिखे हैं. वहीं, झूमे जो पठान में शाहरुख और दीपिका को डांस सिखाने वाले मशहूर कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिन के साथी बोस्को सीजर ने गाने को कोरियोग्राफ किया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी की यह फिल्म आगामी 29 जून को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले कार्तिक-कियारा की जोड़ी फिल्म भूल-भुलैया-2 में नजर आई थी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक-कियारा के साथ-साथ सुप्रिया पाठक कपूर, गजराव राव, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मि सावंत और शिखा तलसानिया अहम किरदार में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : Kartik-Sara : एक्स लव बर्ड्स कार्तिक-सारा का मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में हुआ आमना-सामना, देखें वीडियो
Last Updated : Jun 16, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.