मुंबई : बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन आज 22 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर कार्तिक आर्यन ने अपने पालतू पेट कटोरी संग अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है. इस पोस्ट पर कार्तिक के फैंस उन्हें भर-भरकर बधाई भेज रहे हैं. वहीं, फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कार्तिक आर्यन को उनके जन्मदिन पर विश कर उनके उज्जव भविष्य की कामना कर रहे हैं. इस कड़ी में अनुष्का शर्मा से लेकर करीना कपूर खान ने कार्तिक आर्यन को जन्मदिन विश किया है.
![Kartik Aaryan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-11-2023/20084779_2.png)
![Kartik Aaryan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-11-2023/20084779_3.png)
![Kartik Aaryan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-11-2023/20084779_33.png)
कार्तिक आर्यन को इन स्टार्स ने दी बधाई
बॉलीवुड की स्टार्स एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और करीना कपूर खान समेत रुकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, टाइगर श्रॉफ, मनीष मल्होत्रा, वाणी कपूर, कृति खरबंदा, सोफी चौधरी, हालिया रिलीज हिट फिल्म 12th फेल के विक्रांत मैसी, रवीना टंडन, दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज के बेटे रुसलान मुमताज समेत कई स्टार्स ने कार्तिक आर्यन को बर्थडे विश किया है.
![Kartik Aaryan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-11-2023/20084779_1.png)
करण जौहर और एकता कपूर ने भी किया विश
वहीं, करण जौहर और एकता कपूर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर ने भी कार्तिक आर्यन को जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें, करण और एकता ने कार्तिक के बर्थडे पर उनके साथ अपनी पहली फिल्म का एलान किया है, जो 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है.
बता दें, करण जौहर ने कार्तिक आर्यन संग अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर उनके साथ अपनी पहली फिल्म का एलान कर बी-टाउन के चाहनेावालों के शॉकिंग खबर दी है. करण जौहर पर आरोप था कि उन्होंने कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया था, जिसके बाद करण को कार्तिक के फैंस की खूब आलोचना सहनी पड़ी थी.