ETV Bharat / entertainment

Kargil Vijay Diwas 2023: अक्षय से अभिषेक समेत इन सेलेब्स ने वीरों को किया नमन, रिलीज होंगी देशभक्ति से जुड़ी ये फिल्में - कारगिल विजय दिवस 2023 बॉलीवुड एक्टर्स

Kargil Vijay Diwas 2023: अक्षय कुमार से लेकर अभिषेक बच्चन समेत इन सेलेब्स ने कारगिल विजय दिवस 2023 के मौके पर शहीद जवानों को नमन कर उन्हें याद किया है. साथ ही जानें देशभक्ति से लबरेज अपकमिंग फिल्मों के बारे में.

Kargil Vijay Diwas 2023
अक्षय कुमार
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 1:30 PM IST

हैदराबाद : आज देशभर में हमारे वीर जवानों की उस वीरता और शहादत को दिल से याद कर उनको नमन किया जा रहा है, जिन्होंने 26 जुलाई 1999 में कारगिल वार में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी. पाकिस्तान पर भारत की इस जीत के बाद से 26 जुलाई के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. हमारी सेना का पराक्रम समय-समय पर इंडियन सिनेमा में देखने को मिलता रहा है. इंडियन सिनेमा में इंडियन आर्मी और देशभक्ति को लेकर ऐसी फिल्में बनी हैं, जो देशवासियों में देशप्रेम का जज्बा जगाती है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर आकर शहीद जवानों को नमन कर उन्हें याद किया है. साथ हीबात करेंगे उन अपकमिंग फिल्मों की जिसमें देशभक्ति का जज्बा देखने को मिलेगा.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने लिखा है, दिल में प्यार और होठों पर प्रार्थना, कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे बहादुरों को याद करता हूं, हम आपकी वजह से जीते हैं'.

निम्रत कौर

कारगिल विजय दिवस 2023 पर भारतीय सशस्त्र बलों के अतुल्नीय बलिदान और वीरता को याद कर रही हूं, नोएडा में घर वापस आकर मेरे मामा ने उनकी याद में आयोजित 20 किमी की साइकिलिंग मैराथन पूरी की है, हम कारगिल युद्ध के नायकों की सर्वोच्च सेवा को कभी नहीं भूल सकेंगे.

  • Remembering the unparalleled sacrifices and valour of the Indian Armed Forces on #KargilVijayDiwas. Back home in Noida my Mama completed a 20km cycling marathon organised in their memory. Never shall we forget the supreme service of the heroes of the Kargil War.… pic.twitter.com/5hm1YOwXAs

    — Nimrat Kaur (@NimratOfficial) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, कारगिल में शहीद हुए उन वीरों को सलाम जो हमारी सुरक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए.

Kargil Vijay Diwas 2023
अभिषेक बच्चन का पोस्ट

अपकमिंग फिल्में

सैम बहादुर

विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर मौजूदा साल की 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म में विक्की कौशल इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में नजर आएंगे, जिन्हें सैम बहादुर के नाम से जाना जाता था. बता दें, साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान वह आर्मी चीफ थे और उनकी लीडरशिप में भारत ने यह जंग जीती थी.

ऐ वतन मेरे वतन

पहली बार सारा अली खान किसी देशभक्ति फिल्म में नजर आएंगी. सारा को लेकर फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का एलान बहुत पहले ही किया जा चुका है. फिल्म में वह महिला स्वतंत्रता सैनानी उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी, जिसका भारत की आजादी में अहम रोल था. फिल्म की कहानी 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है. यहां उषा मेहता सीक्रेट ऑपरेटर बनकर देश की आजादी के लिए जंग में शामिल हुई थी.

ये भी पढे़ं : Kargil Vijay Divas 2023: बिहार के जवानों ने भी छुड़ाए थे पाकिस्तानी सेना के छक्के, शहीद हुए थे 18 वीर सपूत

हैदराबाद : आज देशभर में हमारे वीर जवानों की उस वीरता और शहादत को दिल से याद कर उनको नमन किया जा रहा है, जिन्होंने 26 जुलाई 1999 में कारगिल वार में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी. पाकिस्तान पर भारत की इस जीत के बाद से 26 जुलाई के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. हमारी सेना का पराक्रम समय-समय पर इंडियन सिनेमा में देखने को मिलता रहा है. इंडियन सिनेमा में इंडियन आर्मी और देशभक्ति को लेकर ऐसी फिल्में बनी हैं, जो देशवासियों में देशप्रेम का जज्बा जगाती है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर आकर शहीद जवानों को नमन कर उन्हें याद किया है. साथ हीबात करेंगे उन अपकमिंग फिल्मों की जिसमें देशभक्ति का जज्बा देखने को मिलेगा.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने लिखा है, दिल में प्यार और होठों पर प्रार्थना, कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे बहादुरों को याद करता हूं, हम आपकी वजह से जीते हैं'.

निम्रत कौर

कारगिल विजय दिवस 2023 पर भारतीय सशस्त्र बलों के अतुल्नीय बलिदान और वीरता को याद कर रही हूं, नोएडा में घर वापस आकर मेरे मामा ने उनकी याद में आयोजित 20 किमी की साइकिलिंग मैराथन पूरी की है, हम कारगिल युद्ध के नायकों की सर्वोच्च सेवा को कभी नहीं भूल सकेंगे.

  • Remembering the unparalleled sacrifices and valour of the Indian Armed Forces on #KargilVijayDiwas. Back home in Noida my Mama completed a 20km cycling marathon organised in their memory. Never shall we forget the supreme service of the heroes of the Kargil War.… pic.twitter.com/5hm1YOwXAs

    — Nimrat Kaur (@NimratOfficial) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, कारगिल में शहीद हुए उन वीरों को सलाम जो हमारी सुरक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए.

Kargil Vijay Diwas 2023
अभिषेक बच्चन का पोस्ट

अपकमिंग फिल्में

सैम बहादुर

विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर मौजूदा साल की 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म में विक्की कौशल इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में नजर आएंगे, जिन्हें सैम बहादुर के नाम से जाना जाता था. बता दें, साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान वह आर्मी चीफ थे और उनकी लीडरशिप में भारत ने यह जंग जीती थी.

ऐ वतन मेरे वतन

पहली बार सारा अली खान किसी देशभक्ति फिल्म में नजर आएंगी. सारा को लेकर फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का एलान बहुत पहले ही किया जा चुका है. फिल्म में वह महिला स्वतंत्रता सैनानी उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी, जिसका भारत की आजादी में अहम रोल था. फिल्म की कहानी 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है. यहां उषा मेहता सीक्रेट ऑपरेटर बनकर देश की आजादी के लिए जंग में शामिल हुई थी.

ये भी पढे़ं : Kargil Vijay Divas 2023: बिहार के जवानों ने भी छुड़ाए थे पाकिस्तानी सेना के छक्के, शहीद हुए थे 18 वीर सपूत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.