मुंबई: एक्ट्रेस करीना कपूर खान निर्देशक रोहित शेट्टी की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग शुरू कर दी है. करीना ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फिल्म की सेट से एक बीटीएस तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही 'जब वी मेट' ने रोहित शेट्टी के लिए कैप्शन भी लिखा है. करीना ने लिखा वह मेरे सबसे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं. यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है... और निश्चित रूप से आखिरी नहीं...रेडी स्टेडी गो.
बता दें कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड तस्वीर नीले रंग की है. तस्वीर में स्पष्ट है कि करीना कैमरे के सामने उलटी हुई कार का सामना करते हुए खड़ी हैं. बेबो ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की तो यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स को रेड हार्ट और फायर इमोटिकॉन से भर दिया. करीना की पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट कर लिखा 'यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है और आपके साथ पहली!. सिंघम अगेन' 'गोलमाल रिटर्न्स', 'गोलमाल 3' और 'सिंघम रिटर्न्स' के बाद रोहित और करीना के सहयोग वाली यह चौथी फिल्म है. रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं.
इस बीच करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में थ्रिलर फिल्म 'जाने जान' में नजर आई थीं, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, सीरीज की रिलीज डेट अभी नहीं आई है. 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं.