ETV Bharat / entertainment

जब करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को दिया शानदार सरप्राइज, देखिए खूबसूरत एक्सप्रेशन - Karan Kundrra gave surprise

टीवी एक्टर और होस्ट करण कुंद्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को शानदार सरप्राइज दिया है. करण ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तेजस्वी खूबसूरत सा रिएक्शन देती दिखाई दे रही हैं.

etv bharat
करण कुंद्रा
author img

By

Published : May 24, 2022, 5:43 PM IST

मुंबईः एक्टर करण कुंद्रा ने सोमवार रात अपनी प्रेमिका तेजस्वी प्रकाश से अचानक मुलाकात की. करण 'नागिन-6' की सेट पर गए, जहां तेजस्वी देर रात तक शूटिंग कर रहीं थी. करण ने अपने सरप्राइज मोमेंट को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. तेजरन फैंस ने अभी हाल में दोनों के प्यार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा था, जहां मुंबई लौटे करण को रिसीव करने तेजस्वी एयरपोर्ट पर आई थीं. वहीं, इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर वीडियो दोनों के प्यार के मजबूत बान्डिंग को दिखाता है.

यह भी पढ़ें- HBD Shirish: एजगैप नहीं प्यार से भरी है फराह और शिरीष की लवस्टोरी, देखिए UNSEEN तस्वीरें


बता दें कि सोमवार रात करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. उनके द्वारा शूट किए गए वीडियो में तेजस्वी को 'नागिन' सेट से बाहर निकलते हुए और अपनी वैनिटी वैन की ओर जाते हुए दिखाया गया है. लेकिन, इससे पहले कि वह वैन में आती, करण उन्हें प्यारे से सरप्राइज से चौंका देते हैं. वीडियो में करण दूर से ही तेजस्वी को 'ओए नागिन' कहकर आवाज लगाते हैं. इसके बाद, तेजस्वी तेजी से करण की ओर दौड़कर आती हैं.

करण कुंद्रा
गौरतलब है कि हाल ही में तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी की योजना को लेकर करण कुंद्रा ने इस बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने शेयर किया कि काम को लेकर वह व्यस्त हैं, इस वजह से शादी में देरी कर रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पैरेंट्स अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं. करण और तेजस्वी बिग बॉस-15 में अपने कार्यकाल के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले जोड़े हैं.

मुंबईः एक्टर करण कुंद्रा ने सोमवार रात अपनी प्रेमिका तेजस्वी प्रकाश से अचानक मुलाकात की. करण 'नागिन-6' की सेट पर गए, जहां तेजस्वी देर रात तक शूटिंग कर रहीं थी. करण ने अपने सरप्राइज मोमेंट को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. तेजरन फैंस ने अभी हाल में दोनों के प्यार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा था, जहां मुंबई लौटे करण को रिसीव करने तेजस्वी एयरपोर्ट पर आई थीं. वहीं, इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर वीडियो दोनों के प्यार के मजबूत बान्डिंग को दिखाता है.

यह भी पढ़ें- HBD Shirish: एजगैप नहीं प्यार से भरी है फराह और शिरीष की लवस्टोरी, देखिए UNSEEN तस्वीरें


बता दें कि सोमवार रात करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. उनके द्वारा शूट किए गए वीडियो में तेजस्वी को 'नागिन' सेट से बाहर निकलते हुए और अपनी वैनिटी वैन की ओर जाते हुए दिखाया गया है. लेकिन, इससे पहले कि वह वैन में आती, करण उन्हें प्यारे से सरप्राइज से चौंका देते हैं. वीडियो में करण दूर से ही तेजस्वी को 'ओए नागिन' कहकर आवाज लगाते हैं. इसके बाद, तेजस्वी तेजी से करण की ओर दौड़कर आती हैं.

करण कुंद्रा
गौरतलब है कि हाल ही में तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी की योजना को लेकर करण कुंद्रा ने इस बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने शेयर किया कि काम को लेकर वह व्यस्त हैं, इस वजह से शादी में देरी कर रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पैरेंट्स अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं. करण और तेजस्वी बिग बॉस-15 में अपने कार्यकाल के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले जोड़े हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.