मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर दो स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. फिल्म कुछ खास नहीं रही लेकिन ईशान और जाह्नवी का थोड़ा बहुत सिक्का जरूर चल गया. अब फिल्म 'धड़क 2' को लेकर जोरों से चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म के दूसरे भाग में ईशान और जाह्नवी नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर धड़क 2 की खबरें तेजी से फैल रही हैं. अब इन खबरों पर करण जौहर का रिएक्शन आया है और उन्होंने साफ कहा है कि ऐसी कोई फिल्म नहीं बन रही है.
करण जौहर का पोस्ट
जब करण जौहर के कानों में फिल्म धड़क 2 की खबरें गईं तो उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर साफ कर दिया कि ऐसी कोई फिल्म नहीं बन रही है. करण ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'इस बात का सभी ध्यान में रखें, हम धड़क 2 नाम के टाइटल की ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे, जैसा कि खबरों में छापा जा रहा है'.
धड़क 2 को लेकर फैल रही अफवाहों को लेकर कहा जा रहा था कि करण जौहर ने इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी को कास्ट किया है और इस फिल्म को शाजिया इकबाल डायरेक्ट करने जा रही हैं, लेकिन करण जौहर ने साफ कर दिया कि ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं हैं.
अब यह बात साफ हो गई है कि करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में धड़क 2 का कहीं भी अता-पता नहीं है.
ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut : 'क्वीन' कंगना रनौत ने करण जौहर को किया चैलेंज, बोलीं- अब तुम्हें शर्मिंदा महसूस कराऊंगी