ETV Bharat / entertainment

Karan Johar : फिल्ममेकर करण जौहर ने मनाया 80 साल की मां का बर्थडे, शेयर कीं तस्वीरें - करण जौहर बर्थडे

करण जौहर हीरू जौहर और यश जौहर के बेटे हैं और अपनी फिल्म की कंपनी चलाते हैं. करन अपनी मां के 80वें जन्मदिन पर एक खास नोट लिखा है और मां की तारीफ की है..

Karan Johar heart warming note on Mother Hiroo Johar Birthday
करण जौहर का मां हीरू जौहर के लिए तोहफा
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 3:52 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर ने शनिवार को अपनी मां हीरू जौहर के 80 साल पूरे होने पर उनके लिए एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा. उन्होंने उन्हें बहादुर और सहनशील कहा और कहा कि उन्होंने उन्हें प्यार करना सिखाया. करण ने इंस्टाग्राम पर अपनी, अपनी मां, दिवंगत पिता और बच्चों यश और रूही की कई तस्वीरें साझा कीं.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने लिखा कि मेरी बहादुर और सहनशील मां आज 80 साल की हो गयी.. उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे प्यार करना है. मैं जिस चीज में विश्वास करता हूं, उसके लिए कैसे खड़ा होना है. अगर मैं सही हूं तो कभी माफी नहीं मांगना या खुद को सही ठहराना.. कभी किसी के होने का दिखावा नहीं करना... वह उतनी ही मेरी अंतरात्मा है, जितनी वह मेरी फैशन पुलिस है. साथ ही एकमात्र व्यक्ति, जिससे मैं अब भी डरता हूं..मैं तुमसे प्यार करता हूं मां. मैं तुम्हारे बिना रूही और यश को कभी नहीं पाल पाता.

अगर फिल्म निर्माता करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, करण 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशक की कुर्सी पर वापस आ गए हैं. इनकी फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह हैं. बताया जा रहा है कि इसमें दिग्गज सितारे धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी दिखायी देंगे.

फिल्म निर्माता करण जौहर हीरू जौहर और यश जौहर के बेटे हैं. साथ ही करन धर्मा प्रोडक्शन्स कम्पनी के हेड हैं. करन भारत और विश्व में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों के निर्माताओं में गिने जाते हैं.

-IANS के इनपुट के साथ

ये भी पढे़ं : Kangana Reaction on Selfiee : कंगना ने 'सेल्फी' रिलीज होने पर करण से क्यों कहा- मुझे धमकाना भूल जाइए

मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर ने शनिवार को अपनी मां हीरू जौहर के 80 साल पूरे होने पर उनके लिए एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा. उन्होंने उन्हें बहादुर और सहनशील कहा और कहा कि उन्होंने उन्हें प्यार करना सिखाया. करण ने इंस्टाग्राम पर अपनी, अपनी मां, दिवंगत पिता और बच्चों यश और रूही की कई तस्वीरें साझा कीं.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने लिखा कि मेरी बहादुर और सहनशील मां आज 80 साल की हो गयी.. उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे प्यार करना है. मैं जिस चीज में विश्वास करता हूं, उसके लिए कैसे खड़ा होना है. अगर मैं सही हूं तो कभी माफी नहीं मांगना या खुद को सही ठहराना.. कभी किसी के होने का दिखावा नहीं करना... वह उतनी ही मेरी अंतरात्मा है, जितनी वह मेरी फैशन पुलिस है. साथ ही एकमात्र व्यक्ति, जिससे मैं अब भी डरता हूं..मैं तुमसे प्यार करता हूं मां. मैं तुम्हारे बिना रूही और यश को कभी नहीं पाल पाता.

अगर फिल्म निर्माता करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, करण 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशक की कुर्सी पर वापस आ गए हैं. इनकी फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह हैं. बताया जा रहा है कि इसमें दिग्गज सितारे धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी दिखायी देंगे.

फिल्म निर्माता करण जौहर हीरू जौहर और यश जौहर के बेटे हैं. साथ ही करन धर्मा प्रोडक्शन्स कम्पनी के हेड हैं. करन भारत और विश्व में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों के निर्माताओं में गिने जाते हैं.

-IANS के इनपुट के साथ

ये भी पढे़ं : Kangana Reaction on Selfiee : कंगना ने 'सेल्फी' रिलीज होने पर करण से क्यों कहा- मुझे धमकाना भूल जाइए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.