हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और 'कांतारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले स्टार ऋषभ शेट्टी हाल ही में कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचे, जहां वह आयोजित देव कोला या भूत कोला फेस्टिवल में शामिल हुए और दैवीय आशीर्वाद भी लिए. 'कांतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी को फेस्टिवल में वज्रदेही मठ के स्वामीजी वज्रदेही श्री ने इन्विटेशन दिया था. ऐसे में एक्टर 'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग से पहले पूजा में शामिल हुए और दैवीय आशीर्वाद लिया.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में ऋषभ शेट्टी नंदी (बैल) की माला चढ़ाकर पूजा करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इसके बाद वहां के पुजारी भी उन्हें अभिवादन में माला पहनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर व्हाइट कलर की आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋषभ शेट्टी कंतारा के प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं. नवंबर 2023 में निर्माताओं ने आगामी फिल्म का टीजर जारी किया था. खास बात है कि क्लिप की अंत में सातों संगीत के अलग-अलग राग सुनाई दिए, जो उन सात भाषाओं में से प्रत्येक को रिप्रेजेंट करते नजर आए. 'कंतारा चैप्टर 1' सात भाषाओं मे रिलीज होगी.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म कांतारा का निर्देशन करने के साथ ही ऋषभ ने एक्टिंग भी की है. एक्टर फिल्म में शिव और उनके पिता देव कोला कलाकार के रूप में दोहरी भूमिका में नजर आए थे. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है जिस पर गांव को बुराई से छुटकारा दिलाने के लिए गुलिगा देव और पंजुलुरी देव ने कब्जा कर लिया है. फिल्म का अंत शिव के अपने पिता की आत्मा से मिलने के लिए जंगल में गायब होने से होता है. फिल्म को दर्शकों से खासा तारीफ मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई.