ETV Bharat / entertainment

Vasishta Simha-Hariprriya Weddeing : कन्नड़ एक्टर वशिष्ठ सिम्हा और हरिप्रिया ने की शादी, देखें तस्वीरें - वशिष्ठ सिम्हा और हरिप्रिया ने की शादी

कन्नड़ के सुपरस्टार वशिष्ठ सिम्हा और एक्ट्रेस और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हरिप्रिया के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के शादी की खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है.

Vasishta Simha Haripriya Weddeing
वशिष्ठ सिम्हा और हरिप्रिया ने की शादी
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 11:00 PM IST

मुंबई: कन्नड़ अभिनेता वशिष्ठ सिम्हा और हरिप्रिया शादी की बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 25 जनवरी को जन्म-जन्म के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. शादी मैसूरु में शुभ मुहूर्त पर सुबह-सुबह हुई. कन्नड़ फिल्म जगत के फेमस कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर शादी की तस्वीरें साझा नहीं की हैं. मगर सोशल मीडिया पर उनके शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि कन्नड़ एक्टर धनंजय ने वशिष्ठ और हरिप्रिया की शादी में शिरकत की और एक तस्वीर साझा की. वह नवविवाहितों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. शादी में जोड़ा बेहद खूबसूरत जोड़े के रुप में सामने आया. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में साड़ी तो एक्टर ने मुंडू पारंपरिक परिधानों को चुना. गौरतलब है कि हरिप्रिया ने हाल ही में वशिष्ठ के साथ हल्दी समारोह की कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा की थीं. पीले कपड़ों में दोनों गजब का ग्लो कर रहे थे.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में हरिप्रिया और वशिष्ठ ने सगाई की थी, जिसकी तस्वीरों को दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वशिष्ठ सिम्हा और हरिप्रिया ने तस्वीरों के लिए पोज देते हुए शेर और शेरनी की अंगूठियां दिखाईं. सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए हरिप्रिया ने कैप्शन में लिखा 'सामान्य से थोड़ा अधिक कुछ हमारी चीज है जो मुझे अपना दूसरा नाम 'सिम्हा' से बहुत प्यार है और मैं चाहती थी कि हमारी सगाई की अंगूठी इसे प्रतिबिंबित करे... हम अपने बाकी के जीवन को विशेष बनाने जा रहे हैं ! हमने एक शेर के साथ एक कस्टम मेड डिज़ाइन पर ध्यान केंद्रित किया

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 : 'पठान' ने फैंस से पूछा- देश के लिए क्या कर सकते हो...

मुंबई: कन्नड़ अभिनेता वशिष्ठ सिम्हा और हरिप्रिया शादी की बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 25 जनवरी को जन्म-जन्म के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. शादी मैसूरु में शुभ मुहूर्त पर सुबह-सुबह हुई. कन्नड़ फिल्म जगत के फेमस कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर शादी की तस्वीरें साझा नहीं की हैं. मगर सोशल मीडिया पर उनके शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि कन्नड़ एक्टर धनंजय ने वशिष्ठ और हरिप्रिया की शादी में शिरकत की और एक तस्वीर साझा की. वह नवविवाहितों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. शादी में जोड़ा बेहद खूबसूरत जोड़े के रुप में सामने आया. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में साड़ी तो एक्टर ने मुंडू पारंपरिक परिधानों को चुना. गौरतलब है कि हरिप्रिया ने हाल ही में वशिष्ठ के साथ हल्दी समारोह की कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा की थीं. पीले कपड़ों में दोनों गजब का ग्लो कर रहे थे.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में हरिप्रिया और वशिष्ठ ने सगाई की थी, जिसकी तस्वीरों को दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वशिष्ठ सिम्हा और हरिप्रिया ने तस्वीरों के लिए पोज देते हुए शेर और शेरनी की अंगूठियां दिखाईं. सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए हरिप्रिया ने कैप्शन में लिखा 'सामान्य से थोड़ा अधिक कुछ हमारी चीज है जो मुझे अपना दूसरा नाम 'सिम्हा' से बहुत प्यार है और मैं चाहती थी कि हमारी सगाई की अंगूठी इसे प्रतिबिंबित करे... हम अपने बाकी के जीवन को विशेष बनाने जा रहे हैं ! हमने एक शेर के साथ एक कस्टम मेड डिज़ाइन पर ध्यान केंद्रित किया

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 : 'पठान' ने फैंस से पूछा- देश के लिए क्या कर सकते हो...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.