गोवा: कन्नड़ फिल्म अभिनेता दिगंत गोवा की समुद्री तट पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि हादसा तब हुआ जब वह समर सॉल्ट जंप कर रहे थे. जंप के दौरान वह समुद्र तट पर गिर पड़े और उनकी गर्दन में चोट लग गई. इस समय दिगंत परिवार के साथ गोवा ट्रिप पर गए हुए हैं. दिगंत के करीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी गर्दन में तेज चोट लगी है.
करीबी लोगों ने आगे बताया कि चोट लगने के बाद दिगंत का गोवा में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. कुछ समय में उन्हें एयरलिफ्ट से मणिपाल हॉस्पिटल, बैंगलोर ले जाया जाएगा. गौरतलब है कि मादक पदार्थों के मामले में कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता दिगंत मनचले और अभिनेत्री ऐन्द्रिता रे को एक मामले में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के सामने पेश हुए थे. कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के प्रचलन के मामले की जांच कर रही सीसीबी ने नोटिस जारी किया था.