हैदराबादः बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर शादी के बंधन में बंध गई हैं. कनिका ने (20 मई, शुक्रवार) गौतम के साथ 7 फेरे लिए हैं, जो कि एनआरआई बिजनेसमैन हैं. कनिका के शादी की सभी रस्में लंदन में हुईं. सोशल मीडिया पर कनिका की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बता दें कि शादी में ब्राइड कनिका कढ़ाई वर्क वाला पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहने हुई थीं.
यह भी पढ़ें- OH NO ये क्या? कान्स डेब्यू से पहले पूजा हेगड़े के साथ हुआ यह हादसा
बता दें कि उन्होंने खूबसूरत लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी पहन रखी थी. जो कि उन पर काफी फब रहा था. जबकि दूल्हे राजा गौतम ने पिंक कलर की शेरवानी पहन रखी थी. शादी के सभी रस्मों के दौरान दोनों में मजबूत बॉडिंग देखने को मिली. गौरतलब है कि कनिका ने पहली शादी एनआरआई राज के साथ की थी. जो कि असफल रही और साल 2012 में दोनों अलग हो गए. दोनों के तीन बच्चे हैं. पहले पति से अलग होने के 10 साल बाद कनिका ने गौतम का हाथ थामकर उन्हें जीवनसाथी के रुप में चुन लिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">