ETV Bharat / entertainment

तेजस के फ्लॉप होने से परेशान हुईं बॉलीवुड 'क्वीन', दर्शन करने पहुंची द्वारकाधीश, बोलीं- मेरा दिल परेशान था

Kangana Ranaut Visits Dwarkadhish: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हाल ही में श्री कृष्ण की नगरी द्वारकाधीश पहुंचीं. जिसके फोटोज और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 8:53 AM IST

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गुरुवार 2 नवंबर को गुजरात के श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने अपनी इस विजिट की तस्वीरें इस्टाग्राम पर पोस्ट कीं और कैप्शन लिखा,'कुछ दिनों से मन बहुत परेशान था, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा जैसे मेरी सारी चिंताएं दूर हो गईं और मेरे चरणों में गिर गईं. मेरा मन स्थिर हो गया और मुझे असीम आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारकापति, अपना आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखना. हरे कृष्ण'.

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही तेजस
27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही है. जिसकी वजह से कंगना परेशान हैं. इसीलिए उन्होंने द्वारकाधीश जाने का फैसला किया. तेजस में कंगना रनौत ने लीड रोल प्ले किया है. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा डायरेक्टेड 'तेजस' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं की है. इसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं.

कंगना की ये फिल्में भी हुईं फ्लॉप
'तेजस' कंगना रनौत की उनके करियर के पिछले आठ वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर लगातार 11वीं फ्लॉप साबित हो रही है. 2015 में उनकी लास्ट हिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' थीच. जिसके बाद उनकी कई फ्लॉप फिल्में आईं, जिनमें 'आई लव एनवाई', 'कट्टी बट्टी', 'रंगून', 'सिमरन', 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', और 'जजमेंटल' शामिल हैं. इसके अलावा 'पंगा', 'थलाइवी', 'धाकड़' और 'चंद्रमुखी 2' ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं अब कंगना 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी. जो कि अगले साल रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गुरुवार 2 नवंबर को गुजरात के श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने अपनी इस विजिट की तस्वीरें इस्टाग्राम पर पोस्ट कीं और कैप्शन लिखा,'कुछ दिनों से मन बहुत परेशान था, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा जैसे मेरी सारी चिंताएं दूर हो गईं और मेरे चरणों में गिर गईं. मेरा मन स्थिर हो गया और मुझे असीम आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारकापति, अपना आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखना. हरे कृष्ण'.

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही तेजस
27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही है. जिसकी वजह से कंगना परेशान हैं. इसीलिए उन्होंने द्वारकाधीश जाने का फैसला किया. तेजस में कंगना रनौत ने लीड रोल प्ले किया है. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा डायरेक्टेड 'तेजस' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं की है. इसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं.

कंगना की ये फिल्में भी हुईं फ्लॉप
'तेजस' कंगना रनौत की उनके करियर के पिछले आठ वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर लगातार 11वीं फ्लॉप साबित हो रही है. 2015 में उनकी लास्ट हिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' थीच. जिसके बाद उनकी कई फ्लॉप फिल्में आईं, जिनमें 'आई लव एनवाई', 'कट्टी बट्टी', 'रंगून', 'सिमरन', 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', और 'जजमेंटल' शामिल हैं. इसके अलावा 'पंगा', 'थलाइवी', 'धाकड़' और 'चंद्रमुखी 2' ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं अब कंगना 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी. जो कि अगले साल रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.