मुंबई : 'क्वीन' कंगना रनौत 36 साल की हैं, लेकिन अभी तक उनके हाथ पीले नहीं हुए हैं. कंगना का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ चुका है, लेकिन अभी तक शादी की शहनाई नहीं बजी हैं. आज भी कंगना रनौत सिंगल हैं, लेकिन अब लगता है कि क्वीन कंगना की जिंदगी में भी ऐसी बहार आने वाली है. यह हम नहीं बल्कि कंगना रनौत का पोस्ट बता रहा है. क्या एक्ट्रेस क्वीन कंगना रनौत शादी करने अपना घर बसाने वाली हैं? क्या धाकड़ एक्ट्रेस को कोई किंग मिल गया है? क्या कंगना रनौत चट मंगनी पट ब्याह करने जा रही हैं?
कल सरप्राइज गिफ्ट देंगी कंगना रनौत
बता दें, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टास्टोरी पर दो पोस्ट छोड़े हैं. एक पोस्ट में उनका ऑफिस एक दुल्हन की तरह लाइट और मालाओं से सजा हुआ है और दूसरे पोस्ट में कंगना रनौत एक वीडियो में कार में बैठी दिख रही हैं.
पहले पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा है, मणिकर्णिका फिल्म्स ऑफिस पर यह किसकी शादी की तैयारियां हो रही हैं और दूसरे पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा है, ट्रेलर कल आएगा'.
इसका मतलब है कि कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्में चंद्रमुखी 2, इमरजेंसी और टीकू वेड्स शेरू में से किसी भी एक फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर सकती हैं. बता दें, हाल ही में कंगना ने अपने एक पोस्ट में बताया था कि उनके प्रोड्क्शन हाउस में बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द रिलीज हो सकती है. वहीं, कहना गलत नहीं होगा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म टीकू वेड्स शेरू का कल ट्रेलर रिलीज हो सकता है.