ETV Bharat / entertainment

बीजेपी विरोधी हुईं कंगना रनौत? निलंबित सदस्य नुपूर शर्मा का खुलकर कर रहीं बचाव

कंगना रनौत बीजेपी के खिलाफ बगावत पर उतर आई हैं? क्या अब कंगना रनौत को बीजेपी की विचारधारा से लगाव नहीं रहा है, जो वह नुपूर शर्मा का बचाव कर रही हैं?

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 10:48 AM IST

हैदराबाद : बीजेपी ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को निलंबित कर दिया. नुपूर ने एक टीवी डेबिट शो में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर भूचाल ला दिया था. मामले ने तूल पकड़ा जिससे ना केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि अरब देशों से भी बीजेपी मेंबर के इस विवादित बयान पर कठोर प्रतिक्रिया आ रही हैं. सभी इस्लामिक देशों में नुपूर शर्मा की कड़ी निंदा हो रही है. बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा था कि ऐसी टिप्पणी पार्टी के मूल विचार के विपरित है. हालांकि नुपूर शर्मा ने अपने इस बयान पर माफी मांग अपने शब्द वापस ले लिए हैं. अब इस पूरे मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद चुकी हैं.

कंगना रनौत
कंगना रनौत का पोस्ट

ऐसे मामलों के लिए कोर्ट है- कंगना

कंगना रनौत ने इस पूरे मामले में नुपूर शर्मा का बचाव किया है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है 'जब हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हर रोज किया जाता है तो ऐसे मामलों के लिए कोर्ट है, कंगना ने आगे लिखा, 'देश में एक चुनी हुई सरकार है और यह अफगानिस्तान नहीं है, कंगना ने अपनी बात इंस्टा स्टोरी पर साझा की है.

भारत एक लोकतांत्रिक देश है- कंगना

कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट में आगे लिखा है, 'नुपूर अपनी राय रखने की पूरी हकदार हैं, उन्हें जो चारों ओर से धमिकयां मिल रही हैं वो मुझे दिखाई देती हैं, वे लगभग हर दिन हिंदू देवताओं का अपमान करते हैं, तो हम कोर्ट का रुख करते हैं, कृपया यहां अब डॉन बनने की जरूरत नहीं है, यह कोई अफगानिस्तान नहीं है, हमारे पास एक चुनी और चलने वाली सरकार है, जिसे लोकतंत्र नामक प्रक्रिया के तहत चुना गया है, जो भूल गए हैं उनके लिए बस एक रिमाइंडर है'.

'धाकड़' हुई धड़ाम

बता दें, कंगना रनौत की हालिया फिल्म 'धाकड़' रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते के अंदर ही दम तोड़ गई. कंगना की यह फिल्म उनके करियर की डिजास्टर फिल्म साबित हुई है.

ये भी पढे़ं : पति आनंद आहूजा संग बेबीमून से लौटीं सोनम कपूर, वीडियो शेयर कर बोलीं- अब बर्थडे वीक शुरू

हैदराबाद : बीजेपी ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को निलंबित कर दिया. नुपूर ने एक टीवी डेबिट शो में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर भूचाल ला दिया था. मामले ने तूल पकड़ा जिससे ना केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि अरब देशों से भी बीजेपी मेंबर के इस विवादित बयान पर कठोर प्रतिक्रिया आ रही हैं. सभी इस्लामिक देशों में नुपूर शर्मा की कड़ी निंदा हो रही है. बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा था कि ऐसी टिप्पणी पार्टी के मूल विचार के विपरित है. हालांकि नुपूर शर्मा ने अपने इस बयान पर माफी मांग अपने शब्द वापस ले लिए हैं. अब इस पूरे मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद चुकी हैं.

कंगना रनौत
कंगना रनौत का पोस्ट

ऐसे मामलों के लिए कोर्ट है- कंगना

कंगना रनौत ने इस पूरे मामले में नुपूर शर्मा का बचाव किया है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है 'जब हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हर रोज किया जाता है तो ऐसे मामलों के लिए कोर्ट है, कंगना ने आगे लिखा, 'देश में एक चुनी हुई सरकार है और यह अफगानिस्तान नहीं है, कंगना ने अपनी बात इंस्टा स्टोरी पर साझा की है.

भारत एक लोकतांत्रिक देश है- कंगना

कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट में आगे लिखा है, 'नुपूर अपनी राय रखने की पूरी हकदार हैं, उन्हें जो चारों ओर से धमिकयां मिल रही हैं वो मुझे दिखाई देती हैं, वे लगभग हर दिन हिंदू देवताओं का अपमान करते हैं, तो हम कोर्ट का रुख करते हैं, कृपया यहां अब डॉन बनने की जरूरत नहीं है, यह कोई अफगानिस्तान नहीं है, हमारे पास एक चुनी और चलने वाली सरकार है, जिसे लोकतंत्र नामक प्रक्रिया के तहत चुना गया है, जो भूल गए हैं उनके लिए बस एक रिमाइंडर है'.

'धाकड़' हुई धड़ाम

बता दें, कंगना रनौत की हालिया फिल्म 'धाकड़' रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते के अंदर ही दम तोड़ गई. कंगना की यह फिल्म उनके करियर की डिजास्टर फिल्म साबित हुई है.

ये भी पढे़ं : पति आनंद आहूजा संग बेबीमून से लौटीं सोनम कपूर, वीडियो शेयर कर बोलीं- अब बर्थडे वीक शुरू

Last Updated : Jun 8, 2022, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.