मुंबई : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने एक बार फिर मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर पर जमकर निशाना साधा है. कंगना रनौत ने करण जौहर को चाचा चौधरी तक कह दिया है. दरअसल, कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो एक पुराना इंटरव्यू का है, जिसमें करण जौहर और अनुष्का शर्मा नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण यह कह रहे हैं कि वह अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे. अब इस वीडियो को उठाकर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकउंट पर शेयर किया और करण जौहर को चाचा चौधरी कह डाला.
-
'I totally wanted to murder Anushka Sharma's career' - Karan Johar confesses to Rajeev Masand & Anupama Chopra in 2016. Said in jest, I'm sure, but still a worthy point in the raging insider-outsider debate. pic.twitter.com/8JNLp8Kyud
— Apurva (@Apurvasrani) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'I totally wanted to murder Anushka Sharma's career' - Karan Johar confesses to Rajeev Masand & Anupama Chopra in 2016. Said in jest, I'm sure, but still a worthy point in the raging insider-outsider debate. pic.twitter.com/8JNLp8Kyud
— Apurva (@Apurvasrani) April 6, 2023'I totally wanted to murder Anushka Sharma's career' - Karan Johar confesses to Rajeev Masand & Anupama Chopra in 2016. Said in jest, I'm sure, but still a worthy point in the raging insider-outsider debate. pic.twitter.com/8JNLp8Kyud
— Apurva (@Apurvasrani) April 6, 2023
कंगना रनौत ने ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में करण ने कहा है, 'मैं नहीं चाहता था कि आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में अनुष्का शर्मा को कास्ट करें, मैंने उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहे हो, मैंने उन्हें कहा कि इस फिल्म में सोनम कपूर को कास्ट करें, लेकिन उन्होंने अनुष्का को लेकर यह फिल्म बना डाली, जब मैंने अनुष्का की फिल्म बैंड बाजा बारात देखी तो मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई और मैं अनुष्का से माफी मांगना चाहता था'.
अब करण जौहर और अनुष्का शर्मा की इस इंटरव्यू क्लिप को अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर कर कंगना रनौत ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'ये चाचा चौधरी को बस यही काम है'. अब कंगना का करण जौहर पर यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने करण जौहर को इस तरह घेरा हो. कंगना करम को घेरने और उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
ये भी पढे़ं : NMACC: बॉलीवुड पर शॉकिंग खुलासा कर करण जौहर संग खुश दिखीं प्रियंका चोपड़ा, यूजर्स ने किया कंगना रनौत को याद