हैदराबाद: बॉलीवुड क्वीन की नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ग्रीन इंडिया चैलेंज में हिस्सा लिया. इस क्रम में एक्ट्रेस ने तेलंगाना के शमशाबाद में पंचवटी पार्क में पौधे लगाए. सोशल मीडिया पर पौधरोपण की तस्वीरों को कंगना रनौत ने शेयर कर खूबूसरत कैप्शन भी दिया. तस्वीरों में एक्ट्रेस पौधे लगाती हुई दिखाई दे रही हैं.
-
I’ve accepted #HaraHaiTohBharaHai #GreenindiaChallenge
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
And planted three saplings today morning in Hydrabad … pic.twitter.com/MPoeH91DaA
">I’ve accepted #HaraHaiTohBharaHai #GreenindiaChallenge
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 22, 2023
And planted three saplings today morning in Hydrabad … pic.twitter.com/MPoeH91DaAI’ve accepted #HaraHaiTohBharaHai #GreenindiaChallenge
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 22, 2023
And planted three saplings today morning in Hydrabad … pic.twitter.com/MPoeH91DaA
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने किसी राजनीतिक शख्सियत का किरदार निभाया है. कंगना ने इससे पहले दिवंगत अभिनेता-राजनीतिज्ञ जे. जयललिता को फिल्म 'थलाइवी' में सिल्वर स्क्रीन पर किरदार निभाया था.
आगे बता दें कि वह वर्तमान में 'चंद्रमुखी 2' पर काम कर रही हैं, जो ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' की अगली कड़ी है. इसके साथ ही कंगना 'तेजस' में एक भारतीय एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म की आधिकारिक रिलीज की तारीख का अभी तय नहीं है. 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' और 'द अवतार: सीता' भी उनकी झोली में है.