ETV Bharat / entertainment

Kamal Haasan : 'द केरल स्टोरी' पर कमल हासन का बड़ा बयान, बोले- मैं प्रोपेगेंडा फिल्मों के खिलाफ हूं - द केरल स्टोरी कमल हासन

Kamal Haasan : विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर साउथ दिग्गज एक्टर कमल हासन का करारा बयान आया है. कांग्रेस पार्टी के समर्थक कमल हासन ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा का टैग दिया है.

Kamal Haasan
द केरल स्टोरी
author img

By

Published : May 27, 2023, 5:36 PM IST

मुंबई : सुदीप्तो सेन की विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है. फिल्म बीती 5 मई को रिलीज हुई है और अभी तक करोड़ के आंकडे़ में कमाई कर रही है. फिल्म ने दो हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. फिल्म अपनी रिलीज के 23वें दिन में चल रही और फिल्म ने 22वें दिन भी अच्छा बिजनेस किया है. हालांकि फिल्म कमाई की रफ्तार थम गई हैं, लेकिन लोगों के बीच इसकी चर्चा कम नहीं हुई है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह भी इस फिल्म पर दो धड़े बट चुके हैं. एक तरफ फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस फिल्म को भी राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया जा रहा है. अब इस फिल्म पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कमल हासन ने बड़ा बयान दिया है.

  • #WATCH | Abu Dhabi | "I told you, it's propagandist films that I am against. It's not enough if you write 'true story' just at the bottom as a logo. It has to really be true and that is not true," says actor and politician Kamal Haasan on #TheKeralaStory pic.twitter.com/VSydksg1Z3

    — ANI (@ANI) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक मीडिया इंटरव्यू में बोलते हुए 'विक्रम' स्टार ने कहा, 'मैंने तुमसे कहा था, मैं प्रोपेगेंडा वाली फिल्मों के खिलाफ हूं, अगर आप 'सच्ची कहानी' लिखते हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है, यह वास्तव में सच होनी चाहिए और यह तो बिल्कुल सच नहीं है'.

बता दें, इस फिल्म पर अब तक कई फिल्म स्टार अपनी आपत्ति और सहमति जता चुके हैं. सहमति जताने वालों में फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कंगना रनौत शामिल हैं.

द केरल स्टोरी को लेकर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में मेकर्स को बड़ी राहत दी थी और पश्मिम बंगाल में लगे फिल्म के बैन को हटाने का फैसला सुनाया था. यह फिल्म बीती 5 मई को पश्चिम बंगाल में रिलीज हुई थी और तीन दिन बाद ही यानि 8 मई को ममता बनर्जी ने फिल्म से बैन लगा दिया था.

बैन हटने के बाद फिल्म द केरल स्टोरी बंगाल के बहुत कम थिएटर्स में देखने को मिल रही है. बता दें, फिल्म ने 22 दिनों में भारत में 213 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Sudipto Sen Health Update : 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है तबीयत

मुंबई : सुदीप्तो सेन की विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है. फिल्म बीती 5 मई को रिलीज हुई है और अभी तक करोड़ के आंकडे़ में कमाई कर रही है. फिल्म ने दो हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. फिल्म अपनी रिलीज के 23वें दिन में चल रही और फिल्म ने 22वें दिन भी अच्छा बिजनेस किया है. हालांकि फिल्म कमाई की रफ्तार थम गई हैं, लेकिन लोगों के बीच इसकी चर्चा कम नहीं हुई है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह भी इस फिल्म पर दो धड़े बट चुके हैं. एक तरफ फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस फिल्म को भी राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया जा रहा है. अब इस फिल्म पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कमल हासन ने बड़ा बयान दिया है.

  • #WATCH | Abu Dhabi | "I told you, it's propagandist films that I am against. It's not enough if you write 'true story' just at the bottom as a logo. It has to really be true and that is not true," says actor and politician Kamal Haasan on #TheKeralaStory pic.twitter.com/VSydksg1Z3

    — ANI (@ANI) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक मीडिया इंटरव्यू में बोलते हुए 'विक्रम' स्टार ने कहा, 'मैंने तुमसे कहा था, मैं प्रोपेगेंडा वाली फिल्मों के खिलाफ हूं, अगर आप 'सच्ची कहानी' लिखते हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है, यह वास्तव में सच होनी चाहिए और यह तो बिल्कुल सच नहीं है'.

बता दें, इस फिल्म पर अब तक कई फिल्म स्टार अपनी आपत्ति और सहमति जता चुके हैं. सहमति जताने वालों में फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कंगना रनौत शामिल हैं.

द केरल स्टोरी को लेकर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में मेकर्स को बड़ी राहत दी थी और पश्मिम बंगाल में लगे फिल्म के बैन को हटाने का फैसला सुनाया था. यह फिल्म बीती 5 मई को पश्चिम बंगाल में रिलीज हुई थी और तीन दिन बाद ही यानि 8 मई को ममता बनर्जी ने फिल्म से बैन लगा दिया था.

बैन हटने के बाद फिल्म द केरल स्टोरी बंगाल के बहुत कम थिएटर्स में देखने को मिल रही है. बता दें, फिल्म ने 22 दिनों में भारत में 213 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Sudipto Sen Health Update : 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है तबीयत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.