मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपने आगामी वेब सीरीज 'द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा' के प्रमोशन में व्यस्त है. इस बीच काजोल ने पैपराजी के साथ अपनी बेटी निसा के अनुभव पर चर्चा की और खुलासा किया कि उसने मीडिया को हैंडल करना सीख लिया है.
हाल ही में इंटरव्यू के दौरान काजोल ने अपनी बेटी निसा की फोटोग्राफर्स के साथ शुरुआती बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने बताया, 'जब निसा दो साल की थी तब हम जयपुर गए थे. उस समय हम बिना सिक्यूरिटी के टूर पर थे. इस दौरान पैपराजी वहां पहुंचे और हमें घेर लिया. निसा उस वक्त फूट-फूट कर रोने लगीं. वह केवल 2 साल की थी. मैंने उसे गोद में उठाया और सीधे कार में बैठ गई. मैंने उससे कहा कि ये लोग तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते, ये सिर्फ उनका काम है इसलिए तुम इसके बारे में चिंता मत करो.' काजोल ने कहा, 'यदि आपने ध्यान दिया हो तो मैंने अपने बच्चों को इन सब चीजों से दूर रखा है.'
जब काजोल से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी निसा को पैपराजी से डील करने के लिए गाइड किया था, तब काजोल ने कहा, 'निसा ने अपने अनुभव से सीखा है. वह इसे बहुत अच्छे से हैंडल कर रही है. वह इसे मुझसे कहीं अधिक धैर्यता के साथ संभाल रही है. अगर मैं उसकी जगह होती, तो मेरा चप्पल बहुत पहले निकल चुका होता. उन्होंने अनुभव से सीखा है.'