ETV Bharat / entertainment

Jeremy Renner: जेरेमी रेनर ने हॉस्पिटल में मनाया बर्थडे, इस अनोखे अंदाज में कहा- थैंक्यू

हॉस्पिटल में एडमिट 'मार्वल' स्टार जेरेमी रेनर आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल स्टाफ के साथ तस्वीर शेयर की है और स्टाफ के साथ ही फैन्स का भी धन्यवाद दिया है.

Jeremy Renner birthday
जेरेमी रेनर बर्थडे
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:39 PM IST

हैदराबाद: हॉस्पिटल में एडमिट मार्वल फेम हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है. हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इंपॉसिबल' और 'एवेंजर्स एंडगेम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए एक्टर जेरेमी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे.

Jeremy Renner
जेरेमी रेनर ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ तस्वीर शेयर की

बता दें कि जेरेमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन में हॉस्पिटल स्टाफ के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. शेयर्ड तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'इस जर्नी को शुरू करने के लिए फेमस मेडिकल आईसीयू टीम को थैंक्यू'. हॉलीवुड सुपरस्टार ने हेल्थ रिपोर्ट फैंस के साथ साझा की है. शेयर्ड तस्वीर में वह हॉस्पिटल स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर पर उन्होंने ग्रेटिट्यूड मैसेज भी पोस्ट किया है. इससे पहले एक्टर ने 3 दिसंबर को अपना पहला हेल्थ अपडेट शेयर किया था. पहली अपडेशन के लिए भी उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'आप सभी के दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद'.

Jeremy Renner
जेरेमी रेनर ने शेयर की ये तस्वीर

जेरेमी ने अपनी जो सेल्फी शेयर की, उसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे थे. जेरेमी ने यह तस्वीर अस्पताल के बेड से शेयर की थी. इस सेल्फी को शेयर कर जेरेमनी ने लिखा है, 'आप सबको आपका प्यार देने के लिए धन्यवाद, मैं अब टाइप करने में परेशानी महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं आप सभी को प्यार भेजता हूं'. जेरेमी के इस पोस्ट को उनके 34 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. गौरतलब है कि जेरेमी को 'ब्लंट चेस्ट ट्रॉमा और आर्थोपेडिक चोटें' आई हैं. वहीं, जेरेमी के प्रवक्ता ने बताया कि रेनर की बीते सोमवार को सर्जरी हुई और एक्टर की हालत 'क्रिटिकल बट स्टेबल' है. फिलहाल वे आईसीयू में हैं'.

यह भी पढ़ें: एक तो जीरो विजिबिलिटी ऊपर से खराब मौसम...बालकृष्ण के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद: हॉस्पिटल में एडमिट मार्वल फेम हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है. हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इंपॉसिबल' और 'एवेंजर्स एंडगेम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए एक्टर जेरेमी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे.

Jeremy Renner
जेरेमी रेनर ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ तस्वीर शेयर की

बता दें कि जेरेमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन में हॉस्पिटल स्टाफ के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. शेयर्ड तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'इस जर्नी को शुरू करने के लिए फेमस मेडिकल आईसीयू टीम को थैंक्यू'. हॉलीवुड सुपरस्टार ने हेल्थ रिपोर्ट फैंस के साथ साझा की है. शेयर्ड तस्वीर में वह हॉस्पिटल स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर पर उन्होंने ग्रेटिट्यूड मैसेज भी पोस्ट किया है. इससे पहले एक्टर ने 3 दिसंबर को अपना पहला हेल्थ अपडेट शेयर किया था. पहली अपडेशन के लिए भी उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'आप सभी के दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद'.

Jeremy Renner
जेरेमी रेनर ने शेयर की ये तस्वीर

जेरेमी ने अपनी जो सेल्फी शेयर की, उसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे थे. जेरेमी ने यह तस्वीर अस्पताल के बेड से शेयर की थी. इस सेल्फी को शेयर कर जेरेमनी ने लिखा है, 'आप सबको आपका प्यार देने के लिए धन्यवाद, मैं अब टाइप करने में परेशानी महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं आप सभी को प्यार भेजता हूं'. जेरेमी के इस पोस्ट को उनके 34 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. गौरतलब है कि जेरेमी को 'ब्लंट चेस्ट ट्रॉमा और आर्थोपेडिक चोटें' आई हैं. वहीं, जेरेमी के प्रवक्ता ने बताया कि रेनर की बीते सोमवार को सर्जरी हुई और एक्टर की हालत 'क्रिटिकल बट स्टेबल' है. फिलहाल वे आईसीयू में हैं'.

यह भी पढ़ें: एक तो जीरो विजिबिलिटी ऊपर से खराब मौसम...बालकृष्ण के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.