मुंबई : राजनेता और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अपने साथी सांसदों के लिए अपने अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन अभिनीत 'दसवीे' की हाई-प्रोफाइल स्क्रीनिंग रखी है.
कई वरिष्ठ नेताओं ने तुषार जलोटा के निर्देशन के बारे में सोशल मीडिया पर बात की. महाराष्ट्र की सांसद रजनी पाटिल ने फिल्म की सराहना की और टीम को शुभकामनाएं दीं.
शिवसेना की उप नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने शिक्षा पर जोर देने के लिए फिल्म को देखने के लिए कहा है, जबकि शमा मोहम्मद, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अभिषेक के प्रदर्शन के साथ-साथ फिल्म की प्रशंसा की.
स्क्रीनिंग में अभिषेक और श्वेता बच्चन मौजूद थे. एक कुटिल लेकिन अनपढ़ राजनेता की कहानी, जो सलाखों के पीछे होने पर शिक्षा की शक्ति का पता लगाता है, फिल्म में यामी गौतम और निम्रत कौर भी हैं.
इससे पहले, 'दसवीं' को आगरा सेंट्रल जेल में दिखाया गया था, जिसमें कई कैदियों ने सामाजिक कॉमेडी देखने के बाद अपनी दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए अध्ययन करने का फैसला किया था.
फिल्म दसवीं नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल को स्ट्रिमिंग होगी.
(आईएएनएस)
ये भीप पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर पर डेथ सीन शूट करते वक्त रो पड़े थे विवेक अग्निहोत्री, VIDEO