हैदराबाद : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की फिराक में हैं. किंग खान ने मौजूदा साल 2023 में फिल्म पठान से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. अब शाहरुख अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान से भी यही कारनामा करना चाहते हैं. जवान को रिलीज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इधर, फैंस को फिल्म के फाइनल ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. अब जवान के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जवान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. क्योंकि अब वो समय आ गया जब जवान का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.
कब रिलीज होगा जवान का ट्रेलर?
जवान का टीजर, पोस्टर और दो गानों जिंदा बंदा और चलेया रिलीज होने के बाद अब फैंस को इंतजार है तो वो है फिल्म के फाइनल ट्रेलर का. पिछली बार जवान का कच्चा ट्रेलर यानि प्रीव्यू रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए थे, तब से वो जवान के ट्रेलर की आस लगाए बैठे हैं. अब कहा जा रहा है कि जवान का ट्रेलर इस हफ्ते में ही रिलीज होगा. जवान का ट्रेलर आगामी बुधवार या फिर गुरुवार को रिलीज हो सकता है. गौरतलब है कि शाहरुख खान और जवान के मेकर्स फिल्म का ट्रेलर चेन्नई में लॉन्च करेंगे.
जवान के बारे में
बता दें, फिल्म जवान को साउथ के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान और साउथ सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में होंगे. फिल्म में विलेन का रोल साउथ एक्टर विजय सेतुपति प्ले करेंगे और संजय दत्त व दीपिका पादुकोण को कैमियो रोल में देखा जाएगा. वहीं, सपोर्टिंग रोल में 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा और साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि नजर आएंगी. फिल्म जवान आगामी 7 सितंबर को देश और दुनियाभर के थिएटर्स पर रिलीज होने जा रही है.