हैदराबाद : शाहरुख खान के साथ 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली एक फैमिली मैन भी हैं. एटली ने साल 2014 में कृष्णा प्रिया से शादी रचाई थी. प्रिया और एटली समय-समय पर कपल गोल सेट करते रहते हैं. एटली अपने काम के बीच पत्नी प्रिया को टाइम देना कभी नहीं भूलते हैं. एटली और प्रिया अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी कपल तस्वीरें शेयर कर फैंस का प्यार लूटते रहते हैं.
वहीं, बीती 9 नवंबर को कपल के लिए खास दिन था. इस दिन कपल ने अपनी शादी की 9वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर प्रिया और एटली दोनों ने खूबसूरत पोस्ट के साथ एक-दूजे को शादी की सालगिरह की बधाई दी. साथ ही कपल अपने खूबसूरत फोटो भी शेयर किए. अब कपल को उनके फैंस शादी की 8वीं सालगिरह पर खूब बधाईयां दे रहे हैं.
एटली ने पत्नी कैसे विश किया
एटली ने अपनी खूबसूरत वाइफ प्रिया संग एक इमोशनल फोटो शेयर कर लिखा है, मेरा सबकुछ प्रिया एटली आपको मेरा प्यार, शादी की 9वीं सालगिरह, इस साल से मीर हमें इस खास पल में ज्वॉइन करने जा रहे हैं, यह हमारे लिए यादगार है'.
पत्नी ने भी लुटाया प्यार
प्रिया एटली ने भी अपने स्टार पति को शादी की 9वीं सालगिरह पर विश करते हुए लिखा है, हैप्पी हैप्पी 9th माई हसबंदू, हमें शादी की सालगिरह की मुबारकां, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मेरे पपी, आप सबसे अच्छे हैं, मीर को आपकी जगह लेने में बहुत समय लगेगा, मेरे बच्चों प्यार तुम्हें.
बता दें, यह पहली बार था जब शाहरुख खान के साथ एटली ने काम किया था. एटली ही शाहरुख खान के पास अपनी स्क्रिप्ट लेकर गए थे. शाहरुख ने स्टोरी की कुछ पंचलाइन सुनने के बाद ही एटली को हां कह दिया था. इसके बाद फिल्म बनी और बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा का लाइफटाइम कलेक्शन किया है.