मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. और अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ कमाकर 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, जिसके बाद 'जवान' ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. 19 दिन में 'जवान' वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी.
शाहरुख के डबल रोल वाली जवान ने 30 सितंबर को यानि 24वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. थियेटर में 'फुकरे 3' और द वैक्सीन वॉर के रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकड़ी हुई है. जवान का 24 दिनों का टोटल घरेलू कलेक्शन 595.75 करोड़ है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 25वें दिन लगभग 8 करोड़ का कारोबार कर सकती है जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 600 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. जो अपने आप में एक माइलस्टोन है.
'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और जल्द ही ब्लॉकबस्टर बन गई. SRK-स्टारर ने सनी देओल की 'गदर 2' को पीछे छोड़ दिया है और केवल 22 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. तमिल फिल्म मेकर एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' 7 सितंबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई. हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी ने भी फिल्म में स्पेशल कैमियो किया है. इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी इंपॉर्टेंट रोल में हैं, इसमें शाहरुख ने डबल रोल प्ले किया है.