ETV Bharat / entertainment

WATCH : थिएटर में दर्शकों के बीच सॉन्ग 'जिंदा बंदा' पर जमकर नाचीं 'जवान' एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, वीडियो वायरल

WATCH : दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा पर छाया है जवान का फिवर. एक्ट्रेस ने थिएटर में ही जमकर लगाए ठूमके...

सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 5:28 PM IST

मुंबई: फिल्म 'जवान' का फिवर हर तरफ छाया हुआ है. इस फिल्म की तारीफ करते बॉलीवुड सितारों से लेकर शाहरुख खान के फैंस थक नहीं रहे है. फिल्म को रिलीज हुए आज तीन दिन हो गए लेकिन लोगों में अभी भी फिल्म को लेकर वहीं एक्साइमेंट देखने को मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का जलवा बिखरा हुआ है. शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा फिल्म के लीड रोल में है. जवान फिल्म एटली के डायरेक्शन में बनी है.

इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अभी सभी के जुबा पर छाया हुआ है. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने तो फिल्म देखने के बाद जवान के गाने पर वही थिरकने लगी. सान्या मल्होत्रा ने थिएटर जाकर शाहरुख खान की जवान देखी है, जिसके बाद वह फिल्म के गाने जिंदा बंदे पर खुल कर थिएटर में ही डांस किया है. सान्या ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

सान्या ने अपने पोस्ट पर लिखा कि 'इतनी शिद्दत से मैंने ये खुलासा किया है, हर जरूरी ने ये पूरा करने की साजिश की है। कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है'. वीडियो में अपने सान्या बाल खोलकर झुम कर डांस करते दिख रही है. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ छह लड़कियों की टीम ने काम किया है और सान्या मल्होत्रा उन्हीं में से एक है.

ये भी पढे़ं : Jawan Copied: 'जवान' पर लगा Copycat का टैग, इस 34 साल पुरानी तमिल फिल्म की उठाई कहानी!

मुंबई: फिल्म 'जवान' का फिवर हर तरफ छाया हुआ है. इस फिल्म की तारीफ करते बॉलीवुड सितारों से लेकर शाहरुख खान के फैंस थक नहीं रहे है. फिल्म को रिलीज हुए आज तीन दिन हो गए लेकिन लोगों में अभी भी फिल्म को लेकर वहीं एक्साइमेंट देखने को मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का जलवा बिखरा हुआ है. शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा फिल्म के लीड रोल में है. जवान फिल्म एटली के डायरेक्शन में बनी है.

इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अभी सभी के जुबा पर छाया हुआ है. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने तो फिल्म देखने के बाद जवान के गाने पर वही थिरकने लगी. सान्या मल्होत्रा ने थिएटर जाकर शाहरुख खान की जवान देखी है, जिसके बाद वह फिल्म के गाने जिंदा बंदे पर खुल कर थिएटर में ही डांस किया है. सान्या ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

सान्या ने अपने पोस्ट पर लिखा कि 'इतनी शिद्दत से मैंने ये खुलासा किया है, हर जरूरी ने ये पूरा करने की साजिश की है। कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है'. वीडियो में अपने सान्या बाल खोलकर झुम कर डांस करते दिख रही है. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ छह लड़कियों की टीम ने काम किया है और सान्या मल्होत्रा उन्हीं में से एक है.

ये भी पढे़ं : Jawan Copied: 'जवान' पर लगा Copycat का टैग, इस 34 साल पुरानी तमिल फिल्म की उठाई कहानी!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.